Man Killed Wife: शख्‍स ने पत्‍नी की सिर काटकर हत्या की फिर उसका कटा सिर लेकर घूमता रहा

West Bengal Man Killed Wife: एक शख्स ने अपनी पत्‍नी की हत्या कर दी और फिर उसका कटा हुआ सिर लेकर इलाके में घूमता रहा, ये घटना पश्चिम बंगाल से सामने आई है।

West Bengal Man Killed Wife

क शख्स ने अपनी पत्‍नी की हत्या कर दी (प्रतीकात्मक फोटो)

तस्वीर साभार : IANS

West Bengal Man Killed Wife: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के पटाशपुर में बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। एक व्यक्ति ने अपनी पत्‍नी की हत्या कर दी और फिर उसका कटा हुआ सिर लेकर इलाके में घूमता रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी गौतम गुचैत ने पहले अपनी पत्‍नी फूलरानी गुचैत की देशी कट्टे से सिर काटकर हत्या कर दी और फिर कटा हुआ सिर और हत्या में प्रयुक्त हथियार लेकर अपने घर से बाहर आ गया।

फिर वह एक स्थानीय चाय की दुकान पर पहुंचा, एक बेंच पर बैठ गया और कटे हुए सिर और कटलेट को अपने दोनों तरफ रख लिया।एक ग्रामीण ने कहा, 'वह इतने हिंसक मूड में था कि किसी को भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। अंत में पाटशपुर पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची और गुचैत को गिरफ्तार कर लिया।'

उद्धव गुट के नेता अभिषेक घोसालकर का लाइव मर्डर, हमलावर ने गोलियों से भूना; खुद कर ली आत्महत्या

पता चला है कि पेशे से फेरीवाला गुचैत का पिछले कुछ समय से अपनी पत्‍नी के साथ परेशानी भरा रिश्ता चल रहा था, क्योंकि उसे उस पर विवाहेतर संबंध होने का संदेह था।गुचैत का इस शादी से एक नाबालिग बेटा है जो पहली कक्षा में पढ़ता है।

पुलिस ने कटे हुए सिर और हत्या में इस्‍तेमाल हथियार को इकट्ठा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने पूछताछ के लिए आरोपी के माता-पिता को भी हिरासत में लिया है।स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि गुचैत की दिमागी हालत ठीक नहीं है। मार्च 2021 में उन्हें कोलकाता के अलीपुर जूलॉजिकल गार्डन में शेर के पिंजरे में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सौभाग्य से, वह मामूली चोटों से बच गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited