कत्ल के समय कैसे छटपटाता है इंसान? मजे-मजे में 3 किशोरों ने कर दी हत्या, रची ऐसी साजिश कि पेशेवर कातिल भी छूट जाएं पीछे

Crime News: मधु​बनी जिले के अलीचक के रहने वाले तीन किशोर, अक्सर इंटरनेट पर क्राइम शो देखा करते थे। जिसमें रेप, मर्डर, अपहरण जैसी तमाम कहानियां होती थीं। इन्हीं क्राइम शो को देखते-देखते इन तीनों के मन में कई सवाल पैदा हुए।

madhubani crime

बिहार के मधुबली में दिलदहला देने वाली हत्या (प्रतीकात्मक फोटो- pixabay)

Crime News: कत्ल कैसे होता है, कत्ल करते समय कैसा अनुभव होता है, मरने वाला कत्ल के समय कैसे छटपटाता है...ऐसे कुछ सवालों के जवाब जानने के लिए बिहार के तीन लड़कों ने ऐसी साजिश रचकर एक हत्या अंजाम दिया है कि पुलिस भी हैरान रह गई है। इन तीनों लड़कों ने हत्या के लिए ऐसी साजिश रची है कि पेशेवर कातिल भी पीछे छूट जाएंगे। मामला बिहार के मधुबनी जिले का है।

ये भी पढ़ें- जनता के सेवक या हवस के पुजारी? सिरोही में नौकरी के बहाने 15-20 महिलाओं को बुलाया, फिर बेहोश कर किया गैंगरेप

क्राइम शो देख पैदा हुई जिज्ञासा

मधुबनी जिले के अलीचक के रहने वाले तीन किशोर, अक्सर इंटरनेट पर क्राइम शो देखा करते थे। जिसमें रेप, मर्डर, अपहरण जैसी तमाम कहानियां होती थीं। इन्हीं क्राइम शो को देखते-देखते इन तीनों के मन में कई सवाल पैदा हुए। जैसे कत्ल के समय इंसान कैसे छटपटाता है, मर्डर के समय हत्यारे को क्या अनुभव होता है? बस फिर क्या था, इन्हीं सवालों को जानने के लिए तीनों ने एक प्लान बनाया।

बहन के नाम गाड़ी की बुकिंग

तीनों में से एक 16 वर्षीय किशोर ने एक स्कॉर्पियो यह कहकर बुक की, कि उसे अपनी बहन को लाने जाने जाना है। स्कॉर्पियो ड्राइवर देवेंद्र यादव तय समय पर गाड़ी लेकर अलीचक पहुंचा। वहां से तीनों सवार हुए और मधेपुर की ओर निकल गए। प्लान के अनुसार एनएच-57 पर एक सुनसान जगह देखकर तीनों ने पेशाब करने के बहाने गाड़ी रुकवा दी।

हत्या के समय हंसते रहे कातिल

जैसे ही गाड़ी रुकी, एक ने ड्राइवर के गले में रस्सी को फंसा दिया। इसके बाद दूसरे ने उस रस्सी को खींच लिया। तीसरे ने चाकू निकाला और ड्राइवर की गर्दन में घुसा दिया। कुछ ही पलों के अंदर ड्राइवर मर चुका था। हत्या के समय तीनों कातिल उसका आनंद ले रहे थे, हंस रहे थे।

ठिकाने लगा जाने वाले थे पटना

इसके बाद तीनों में से एक ने गाड़ी की ड्राइविंग संभाली और वहां से लाश लेकर निकल गया। आगे नरुआर ब्रिज के नीचे ड्राइवर की लाश को फेंक, वापस अपने घर आ गए। यहां से तीनों का प्लान पटना जाने का था, जहां वो स्कॉर्पियो बेचने की कोशिश करते। लेकिन इससे पहले की वो आगे क्राइम कर पाते, पुलिस को लाश का पता चला, शिनाख्त हुई और फिर तीनों किशोर पकड़े गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited