'जिस रामचरितमानस क्या होता है?', जब RJD प्रवक्ता के बयान पर यूं फटकारने लगे एंकर, देखें VIDEO

आगे पाण्डे ने सख्त जवाब दिया और कहा- यह तुम-तड़ाक की भाषा नहीं चलेगी। सभ्यता से बात करें। यही आपकी पार्टी में सिखाया जाता है कि ऐसे बात करें।

रामचरितमानस को लेकर पनपे सियासी विवाद पर टाइम्स नाउ नवभारत के डिबेट शो में गर्मागर्म बहस के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता प्रोफेसर नवल किशोर को एंकर राकेश पाण्डे ने बुरी तरह झाड़ा। रामचरितमानस पर किशोर की टिप्पणी को लेकर उन्होंने झाड़ते हुए कहा कि यह जिस रामचरितमानस क्या होता है?...रामचरितमानस एक ही है भाई, उसे किसी और ने नहीं लिखा है।

यह पूरा मामला गुरुवार (दो फरवरी, 2023) के राष्ट्रवाद कार्यक्रम से जुड़ा है। हुआ यूं कि किशोर अपनी बात रखते हुए रामचरितमानस का जिक्र कर बैठे। बोले, "जिस रामचरितमानस की बात आप कर रहे हैं, वह विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में सुझाई गई है। जो कुछ भी सिलेबस में होता है उस पर...।" इसी बीच, एंकर ने उन्हें टोका और आपत्ति जताते हुए कहा- जिस रामचरितमानस क्या होता है?...रामचरितमानस एक ही है भाई! करोड़ों लोग उसका पाठ करते हैं। वह आस्था का केंद्र है, तो जिस रामचरितमानस क्या होता है? कोई और रामचरितमानस नहीं है।

किशोर ने इस पर टोका और कहा, "तुलसीदास ने जो लिखा क्या उसके लिए आपका ही चश्मा है...केवल साधु-संत और वर्चस्व वाले ही का करेंगे क्या? सिर्फ उन्हीं की बात मानेंगे क्या...पढ़ेंगे नहीं क्या, हम पढ़े लिखे नहीं हैं क्या? हम बोलेंगे नहीं क्या...बोलेंगे तो क्या जातिवादी बोलोगे क्या? यही प्रचार करते हो? तुम्हारी रोटी चलती है सरकार से...इसलिए इस तरह की बात फैलाते हो।" यहां देखें, पूरा शोः

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited