Gold Price Today in Lucknow, 5 Sept-24, लखनऊ में सोने में उछाल, चांदी लुढ़की, चेक करें नया रेट

Gold Price Today in Lucknow, (5 Sept-24), आज लखनऊ में कितना रहेगा सोने का भाव: सितंबर के पहले सप्ताह में गोल्ड की कीमत बढ़ गई है। आए जानें आज कितना रहेगा चांदी का भाव और आपके शहर में आज गोल्ड और सिल्वर की क्या कीमत है-

Lucknow gold rate

लखनऊ में सोने का भाव

मुख्य बातें
  • लखनऊ में गोल्ड का रेट
  • आज इतनी है चांदी की कीमत
  • आपके शहर में गोल्ड-सिल्वर का भाव
लखनऊ में आज का सोने का भाव (Gold Price Today in Lucknow): यूपी में सितंबर माह के शुरुआत में दो दिनों तक सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन, आज गुरुवार 05 सितंबर को सोने की कीमत में बदलाव हुआ है। लखनऊ में कल 04 अगस्त को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 71,580 रहा था, जो आज बढ़कर 24 कैरेट का भाव 72,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। 22 कैरेट सोने की कीमत करीब 66,830 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। हालांकि, सोने की कीमत में उतरा चढ़ाव बना रहता है। आइए जानें आज कितना है लखनऊ में गोल्ड और सिल्वर का रेट।
सोने की प्रति ग्राम की कीमत
आज लखनऊ में 24 कैरेट सोने की कीमत 72,900 प्रतिग्राम है।
आज 22 कैरेट की कीमत 66,830 रुपये प्रति ग्राम है।
आज लखनऊ में सोने-चांदी का भाव
बता दें कि सोने की खरीदारी के लिए 24 कैरेट को सबसे प्योर माना जाता है। वहीं ज्वेलरी के लिए 18 से 22 कैरेट का सोना भी सही और उपयुक्त होता है। आज 05 सितंबर को 22 कैरेट की कीमत गोल्ड की कीमत 66,830 प्रतिग्राम रही। इसके पहले 4 सितंबर को इसका 24 कैरेट का भाव 71,580 रुपये प्रतिग्राम था।
यूपी के कहां कितना है सोने का भाव
सोना 24 कैरेट सोने का रेट 22 कैरेट का रेट
लखनऊ 72,90066830
कानपुर 72,90066830
आगरा 72, 90066830
नोएडा 72, 90066830
गाजियाबाद 72, 91066830
लखनऊ में आज चांदी का भाव
चांद की कीमतों की बात करें तो 04 सितंबर को लखनऊ में एक किलो ग्राम चांदी का भाव 85,000 था, जो आज उछाल के साथ 84,900 हो गया है। पिछले 24 घंटों में इसकी कीमत में गिरावट आई है।
आज इन शहरों में चांद का भाव
चांदी चांदी का भाव प्रति 1 किलो
लखनऊ 84,900
कानपुर 85, 000
आगरा 85,000
नोएडा 85,000
गाजियाबाद 85,000
सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव
लखनऊ में इस महिने सोने चांदी की कीमतों में उतरा-चढ़ाव देखा गया। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले माह सितंबर में इनकी कीमतों में छोड़ी कमी आ सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited