Stocks to buy today: गिरावट के बीच बटोर लें ये स्टॉक्स, तगड़ा मुनाफा के लिए हैं तैयार, जानें एक्सपर्ट की राय

Short term stock picks, Tata Steel target price, NTPC share price: शेयर बाजार में मुनाफा कमाने का मौका! मार्केट एक्सपर्ट्स ने Jio Financial, Tata Steel, NTPC, HAL, और M&M समेत कई शेयरों को शॉर्ट-टर्म निवेश के लिए बेहतरीन ऑप्शन बताया है। जानें इनका टार्गेट प्राइस, स्टॉप लॉस और संभावित मुनाफा।

Stocks To BUY For Short Term

शेयर बाजार में तगड़ा मुनाफा! ये 10 स्टॉक्स बना सकते हैं करोड़पति?

मुख्य बातें
  • Tata Steel, NTPC, M&M के शेयरों में तेजी – जानें शॉर्ट-टर्म टार्गेट
  • Jio Financial और CDSL पर खरीदारी की सलाह – संभावित रिटर्न शानदार
  • Vodafone Idea और Adani Green से बचें – एक्सपर्ट्स की एग्रेसिव SELL कॉल

Stocks To BUY For Short Term: शेयर बाजार में गिरावट के बीच निवेशकों के लिए शानदार मौका! बाजार विशेषज्ञों ने Jio Financial, Tata Steel, NTPC, HAL, M&M और कई अन्य स्टॉक्स को शॉर्ट-टर्म के लिए बेहतरीन निवेश विकल्प बताया है। आइए जानते हैं किन शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है और किनसे बचने की जरूरत है।

Jio Financial Services: लॉन्ग टर्म के लिए शानदार मौका

विशेषज्ञ गौरंग शाह के मुताबिक, Jio Financial Services शॉर्ट-टर्म के लिए नहीं बल्कि लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न दे सकता है। स्टॉक रुपये 200 के लो से रिकवर कर रहा है और आने वाले समय में 350 रुपये के टार्गेट तक जा सकता है।

Tata Steel और NTPC Stock: शॉर्ट-टर्म में बढ़त की संभावना

Tata Steel में हाल ही में तेजी देखी गई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह 170 रुपये के टार्गेट तक पहुंच सकता है। वहीं, NTPC के शेयर 200-DMA से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं और इसका शॉर्ट-टर्म टार्गेट 375-380 रुपये हो सकता है।

M&M और HAL: मजबूती के संकेत

M&M स्टॉक में पॉजिटिव स्ट्रक्चर बना हुआ है और 3100 रुपये तक जाने की संभावना है। HAL स्टॉक भी लॉन्ग-टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है और इसका शॉर्ट-टर्म टार्गेट 4400 रुपये रखा गया है।

Vodafone Idea और Adani Green से बचें

Vodafone Idea के शेयर अंडरपरफॉर्म कर रहे हैं, और एक्सपर्ट्स Airtel में निवेश की सलाह दे रहे हैं। Adani Green के शेयर में कमजोरी बनी हुई है, इसलिए एक्सपर्ट्स ने EXIT कॉल दी है।

इन स्टॉक्स में निवेश पर विचार करें

CDSL: शॉर्ट-टर्म टार्गेट 1500 रुपये, स्टॉप लॉस 1000 रुपये

IREDA: टार्गेट 170-175 रुपये, स्टॉप लॉस 145 रुपये

Tata Motors : टार्गेट 750-775 रुपये, स्टॉप लॉस 180 रुपये

अगर आप शॉर्ट-टर्म में मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो NTPC, Tata Steel, Jio Financial, और HAL जैसे स्टॉक्स पर नजर बनाए रखें। वहीं, Adani Green और Vodafone Idea जैसे स्टॉक्स से बचने की सलाह दी गई है।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited