Nov 26, 2023

सबसे ताकतवर रॉकेट, जो सिंगल लॉन्च में ही कार्गो सहित स्पेसक्राफ्ट को चांद पर भेज सकता है

शिशुपाल कुमार

आज अंतरिक्ष का रहस्य उजागर करना स्पेस एजेंसियों के लिए खेल होता दिख रहा है, हर साल कई स्पेस मिशन लॉन्च हो रहे हैं

Credit: NASA

भारत का सबसे रहस्यमी मिसाइल

रॉकेट की भूमिका महत्वपूर्ण

इन मिशनों को अंजाम देने में रॉकेट एक महत्वपूर्ण रोल निभाता है, रॉकेट के सहारे ही स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष में पहुंचता है

Credit: NASA

ताकतवर रॉकेट की जरूरत

ऐसे में जितना ताकतवर रॉकेट होगा, स्पेस क्राफ्ट उतनी ही जल्दी अंतरिक्ष में पहुंचेगा, ग्रह पर पहुंचेगा

Credit: NASA

सबसे ताकतवर रॉकेट

आज की तारीख में सबसे ताकतवर रॉकेट नासा के पास है, यह इतना ताकतवर है कि नासा का चांद मिशन इसी के सहारे है

Credit: NASA

SLS रॉकेट सिस्टम

नासा के मौजूद इस रॉकेट को स्पेस लॉन्च सिस्टम यानि कि SLS कहा जाता है

Credit: NASA

सुपर हेवी-लिफ्ट रॉकेट

नासा का एसएलएस एक सुपर हेवी-लिफ्ट रॉकेट है जो पृथ्वी की कक्षा से परे मानव अन्वेषण के लिए आधार प्रदान करता है

Credit: NASA

सिंगल लॉन्च में कमाल

एसएलएस एकमात्र रॉकेट है जो एक ही लॉन्च मेंर ओरियन अंतरिक्ष यान, चार अंतरिक्ष यात्रियों और बड़े कार्गो को सीधे चंद्रमा पर भेज सकता है

Credit: NASA

16 नवंबर, 2022 को लॉन्च

16 नवंबर, 2022 को एसएलएस लॉन्च किया गया था, जिसने नासा द्वारा अब तक लॉन्च किए गए सबसे शक्तिशाली रॉकेट के रूप में इतिहास बनाया

Credit: NASA

अर्टेमिस मिशन

इसी रॉकेट के सहारे नासा का अर्टेमिस मिशन चल रहा है, जो चांद पर ओरियन स्पेसशीप को ले जाएगा और फिर पृथ्वी पर वापस लाएगा

Credit: NASA

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यह देश कभी किसी युद्ध में नहीं लिया भाग, कहलाता है सबसे खुशहाल देश

ऐसी और स्टोरीज देखें