Nov 26, 2023
Credit: NASA
इन मिशनों को अंजाम देने में रॉकेट एक महत्वपूर्ण रोल निभाता है, रॉकेट के सहारे ही स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष में पहुंचता है
ऐसे में जितना ताकतवर रॉकेट होगा, स्पेस क्राफ्ट उतनी ही जल्दी अंतरिक्ष में पहुंचेगा, ग्रह पर पहुंचेगा
आज की तारीख में सबसे ताकतवर रॉकेट नासा के पास है, यह इतना ताकतवर है कि नासा का चांद मिशन इसी के सहारे है
नासा के मौजूद इस रॉकेट को स्पेस लॉन्च सिस्टम यानि कि SLS कहा जाता है
नासा का एसएलएस एक सुपर हेवी-लिफ्ट रॉकेट है जो पृथ्वी की कक्षा से परे मानव अन्वेषण के लिए आधार प्रदान करता है
एसएलएस एकमात्र रॉकेट है जो एक ही लॉन्च मेंर ओरियन अंतरिक्ष यान, चार अंतरिक्ष यात्रियों और बड़े कार्गो को सीधे चंद्रमा पर भेज सकता है
16 नवंबर, 2022 को एसएलएस लॉन्च किया गया था, जिसने नासा द्वारा अब तक लॉन्च किए गए सबसे शक्तिशाली रॉकेट के रूप में इतिहास बनाया
इसी रॉकेट के सहारे नासा का अर्टेमिस मिशन चल रहा है, जो चांद पर ओरियन स्पेसशीप को ले जाएगा और फिर पृथ्वी पर वापस लाएगा
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स