​ये है दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, खूबसूरती ऐसी कि पूछो मत

Shashank Shekhar Mishra

Feb 7, 2024

​​रेलवे स्टेशन​

जब बात दुनिया के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन की हो, तो यह खिताब लंबे समय से ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल के पास है।

Credit: istock

यहां पढ़ें देश-दुनिया की ताजा खबरें

​ ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित है।

Credit: istock

​ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल रेलवे स्टेशन का निर्माण साल 1903 से 1913 के बीच किया गया था।

Credit: istock

​ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल​

​​ ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल रेलवे स्टेशन में 44 प्लेटफॉर्म्स हैं। यहां दो अंडरग्राउंड लेवल्स भी हैं।​

Credit: istock

ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल रेलवे स्टेशन 48 एकड़ जमीन पर बना हुआ है।

Credit: istock

​इस स्टेशन पर रोजाना औसतन 660 मेट्रो नॉर्थ ट्रेन्स गुजरती हैं।

Credit: istock

ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल रेलवे स्टेशन से 125000 यात्री रोजाना सफर करते हैं।

Credit: istock

​ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल रेलवे स्टेशन अमेरिका में आवागमन का सबसे बड़ा केंद्र है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया में सबसे खुशहाल हैं ये 5 देश, कभी दुखी नही होते यहां के लोग

ऐसी और स्टोरीज देखें