Aug 8, 2024

मुंबई से भी बड़ा है दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट!

Anurag Gupta

कहां है सबसे बड़ा एयरपोर्ट?

दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट किंग फहद इंटरनेशनल एयरपोर्ट सऊदी अरब के दम्मम में स्थित है।

Credit: iStock

सबसे बड़े एयरपोर्ट का गौरव हासिल!

अत्याधुनिक सुविधाओं वाला किंग फहद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लगभग 776 वर्ग किलोमीटर के विशाल क्षेत्र में फैला है।

Credit: iStock

राजनीतिक शरण क्या है?

मुंबई शहर से बड़ा है एयरपोर्ट

मुंबई शहर लगभग 603 वर्ग किलोमीटर के एरिया में, जबकि किंग फहद 776 वर्ग किलोमीटर में फैला है।

Credit: iStock

एयरपोर्ट की इमारत ही महज 36.8 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर बनी है।

Credit: iStock

निर्माण में लगे 16 साल

किंग फहद का निर्माण कार्य 1983 में शुरू होकर 28 नवंबर, 1999 में संपन्न हुआ था।

Credit: iStock

किंग फहद इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सालाना लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं।

Credit: iStock

80 मीटर ऊंचा कंट्रोल टावर

एयरपोर्ट में 80 मीटर ऊंचा कंट्रोल टावर है, जिसकी गिनती दुनिया के सबसे ऊंचे ट्रैफिक कंट्रोल टावरों में की जाती है।

Credit: iStock

विशालकाय रनवे मौजूद

एयरपोर्ट में दो विशालकाल रनवे मौजूद हैं, जिसमें दुनिया के सबसे बड़े कॉमर्शियल एयरक्राफ्ट भी आराम से उतर सकते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: 39 साल पुराना टिकट और Disneyland में मिली एंट्री, कैसे?