Aug 8, 2024

39 साल पुराना टिकट और Disneyland में मिली एंट्री, कैसे?

Anurag Gupta

कैलिफोर्निया की सबरीना को 39 साल पुरानी टिकट पर डिज्नीलैंड पार्क में एंट्री मिली।

Credit: iStock

दरअसल, सबरीना के पिता को 1985 में डिज्नीलैंड की 30वीं वर्षगांठ पर टिकट मिला था।

Credit: iStock

दुनिया की सबसे खूंखार एजेंसी

मुफ्त में हुई एंट्री

सबरीना ने हाल ही में डिज्नीलैंड जाने की अपनी इच्छा प्रकट की। इस पर पिता ने 39 साल पुराना टिकट थमा दिया।

Credit: iStock

पिता ने जीता था पुरस्कार

सबरीना के पिता स्कॉट किंग ने 28 अगस्त, 1985 को यह टिकट पुरस्कार के तौर पर जीता था।

Credit: iStock

हालांकि, स्कॉट यह भूल गए कि उन्होंने घर में टिकट कहां पर रखा है।

Credit: iStock

लगभग चार दशक बाद उन्हें याद आया कि उनके पास डिज्नीलैंड का टिकट है।

Credit: iStock

अब टिकट होता है स्कैन?

समय के साथ तकनीक बदल गई और अब टिकट स्कैन होता है, लेकिन 39 साल पुराने टिकट पर कहां कोई QR कोड था।

Credit: iStock

चौंक गया टिकट चेकर?

टिकट चेक करने वाला व्यक्ति 39 साल पुराने टिकट को देखकर चौंक गया और टिकट को दुर्लभ करार दिया।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ये हैं दुनिया की सबसे दमदार खुफिया एजेंसी