Dec 15, 2023
आपने न्यूक्लियर मिसाइल से लैस लड़ाकू विमान, सबमरीन, जंगी जहाज, लॉन्चर पैड के बारे में सुना होगा
Credit: pixabay
लेकिन दुनिया की ऐसी ट्रेन भी थी जो न्यूक्लियर मिसाइल से लैस थी, वो भी आज से 30-40 साल पहले
Credit: George-Shuklin/wikipedia
तब सोवियत संघ का अस्तित्व था और शीत युद्ध के दौरान अमेरिका के नंबर 1 दुश्मन सोवियत संघ ने न्यूक्लियर ट्रेन तैयार किया था
Credit: Alexei-Danichev/Sputnik
पहली ट्रेन की सफलता के बाद सोवियत संघ के रक्षा इंजीनियरों ने नाटो को चकमा देने के लिए कई न्यूक्लियर ट्रेनों को बनाया था
Credit: engineeringrussia
ये ट्रेनें इस तरह से डिजाइन किया गया था कि ये देखने में मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन जैसी नजर आये
Credit: pixabay
तब ट्रेनों की स्पीड प्रतिघंटे 80 से 120 किमी थी, इसके इंजन ऐसे थे जो बर्फबारी के दौरान पटरी पर जमी बर्फ भी हटा सके
Credit: pixabay
न्यूक्लियर वेपेंस के अलावा हरेक बोगियों में आर्मी के जवान भी घातक हथियारों से लैस रहते थे
Credit: Alexei-Danichev/Sputnik
ये ट्रेनें ट्रैक पर दौड़ते रहती थी, जिससे इसके लोकेशन के बारे में अमेरिका पता नहीं लगा पाता
Credit: pixabay
यूक्रेन युद्ध के बीच रूस एक बार फिर से ऐसी ट्रेनों को तैयार कर रहा है, जो समय आने पर कहीं से भी हमला कर सके
Credit: Michael/wikipedia
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स