Sep 20, 2024
जापान को वहां की भाषा में 'निप्पॉन' कहा जाता है, जिसका मतलब है Land of Rising Sun यानी उगते हुए सूरज का भूमि।
Credit: iStock
इसके अलावा जापान के राष्ट्रीय ध्वज को 'Flag of The Sun' कहा जाता है।
Credit: iStock
जापान पूर्वी एशिया में स्थित एक देश है, लेकिन यहां पर सबसे पहले सूरज नहीं उगता है।
Credit: iStock
जापान और किरिबाती द्वीप समूह को लेकर अपने अलग-अलग दावे हैं। हालांकि, जापान अपने नाम की वजह से उगते हुए सूरज की भूमि कहलाता है।
Credit: iStock
लेकिन सबसे पहले सूर्योदय किरिबाती द्वीप समूह के सुदूर पूर्वोत्तर में स्थित मिलेनियम आइलैंड में होता है।
Credit: iStock
असलियत में कोई वास्तविक सूर्योदय या सूर्यास्त नहीं होता है, क्योंकि पृथ्वी गोल है और लगातार घूम रही है। इसकी वजह से सामने वाले हिस्से में सूर्योदय और पीछे वाले हिस्से में सूर्यास्त हो जाता है।
Credit: iStock
लेकिन एक काल्पनिक रेखा है, जिसे इंटरनेशनल डेट लाइन कहते हैं, जो तय करती है दिन कब समाप्त और शुरू माना जाएगा।
Credit: iStock
किरिबाती के मिलेनियम द्वीप के करीब से यह काल्पनिक रेखा होकर गुजरती है तभी पहला सूर्योदय यहां होता है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More