Nov 25, 2023

ध्रुवतारा क्या है? सूर्य से है बड़ा, चमक 2200 गुना ज्यादा और पृथ्वी से काफी दूर

Ramanuj Singh

​​एक चमकता हुआ तारा है ध्रुवतारा​

आकाश में उत्तर की ओर एक चमकता हुआ तारा हर किसी को आकर्षित कर लेता है।

Credit: unsplash

ध्रुवतारा एक विशाल तारा है

यह सबसे तेज चमकता हुआ विशाल तारा जो है। हम सब ध्रुवतारा के नाम से जानते हैं।

Credit: unsplash

​उत्तरी ध्रुव से हमेशा एक जगह चमकता हुआ नजर आता है​

वैज्ञानिक उसे ध्रुवतारा इसलिए कहते हैं क्योंकि वह उत्तरी ध्रुव से हमेशा एक जगह चमकता हुआ नजर आता है।

Credit: unsplash

​धर्मग्रंथों के मुताबिक बालक ध्रुव है ध्रुवतारा​

धर्मग्रंथों के मुताबिक बालक ध्रुव को वरदान मिला था मरने के बाद वह तारा बन जाएगा।

Credit: unsplash

​​बालक ध्रुव को वरदान मिला था दुनिया में चमकता रहेगा​

बालक ध्रुव को यह वरदान मिला था कि वह पूरे ब्रह्मांण को दिशा दिखाएगा।

Credit: unsplash

इसलिए सभी तारे से तेज चकमता है ध्रुवतारा

कथाओं के मुताबिक बालक ध्रुव ध्रुवतारा की तरह सभी तारे से तेज चमकने लगा।

Credit: unsplash

अंग्रेजी में इसे पोल स्टार कहते हैं

इसे अंग्रेजी में ध्रुव ध्रुवतारा को पोल स्टार कहते हैं, एक जगह स्थिर नजर आता है।

Credit: unsplash

​​समुद्र और रेगिस्तान में सफर करने वाले दिशा बताता है ध्रुवतारा​

समुद्र और रेगिस्तान में सफर करने वाले लोग दिशा के ज्ञान के लिए भी इस तारे का सहारा लेते हैं।

Credit: unsplash

सूर्य से 30 गुना बड़ा है ध्रुवतारा

ध्रुवतारा हमारे सूर्य से भी बड़ा है। इस तारे का व्यास सूर्य से 30 गुना अधिक है।

Credit: unsplash

पृथ्वी से 390 प्रकाशवर्ष दूर और सूर्य के 22 सौ गुना अधिक चमक

पृथ्वी से ध्रुवतारे की दूरी 390 प्रकाशवर्ष है। इसकी चमक सूर्य से 22 सौ गुना अधिक है।

Credit: unsplash

Thanks For Reading!

Next: ब्रह्मांड का सबसे बड़ा तारा, जिसके सामने सूर्य भी लगता है बौना