Nov 25, 2023
आकाश में उत्तर की ओर एक चमकता हुआ तारा हर किसी को आकर्षित कर लेता है।
Credit: unsplash
यह सबसे तेज चमकता हुआ विशाल तारा जो है। हम सब ध्रुवतारा के नाम से जानते हैं।
Credit: unsplash
वैज्ञानिक उसे ध्रुवतारा इसलिए कहते हैं क्योंकि वह उत्तरी ध्रुव से हमेशा एक जगह चमकता हुआ नजर आता है।
Credit: unsplash
धर्मग्रंथों के मुताबिक बालक ध्रुव को वरदान मिला था मरने के बाद वह तारा बन जाएगा।
Credit: unsplash
बालक ध्रुव को यह वरदान मिला था कि वह पूरे ब्रह्मांण को दिशा दिखाएगा।
Credit: unsplash
कथाओं के मुताबिक बालक ध्रुव ध्रुवतारा की तरह सभी तारे से तेज चमकने लगा।
Credit: unsplash
इसे अंग्रेजी में ध्रुव ध्रुवतारा को पोल स्टार कहते हैं, एक जगह स्थिर नजर आता है।
Credit: unsplash
समुद्र और रेगिस्तान में सफर करने वाले लोग दिशा के ज्ञान के लिए भी इस तारे का सहारा लेते हैं।
Credit: unsplash
ध्रुवतारा हमारे सूर्य से भी बड़ा है। इस तारे का व्यास सूर्य से 30 गुना अधिक है।
Credit: unsplash
पृथ्वी से ध्रुवतारे की दूरी 390 प्रकाशवर्ष है। इसकी चमक सूर्य से 22 सौ गुना अधिक है।
Credit: unsplash
Thanks For Reading!
Find out More