ब्रह्मांड का सबसे बड़ा तारा, जिसके सामने सूर्य भी लगता है बौना

शिशुपाल कुमार

Nov 25, 2023

कई बड़े तारे

ब्रह्मांड में एक से एक तारे हैं, जो कई ग्रहों से बड़े हैं, लेकिन ब्रह्मांड का जो सबसे बड़ा तारा है

Credit: pixabay

आदित्य एल1 का कमाल

सूर्य भी लगता है बौना

वो इतना बड़ा है कि सूर्य भी उसके सामने बौना लगता है, यह हमारे सौरमंडल के बाहर स्थित है

Credit: pixabay

सबसे बड़ा तारा

इस तारे का नाम स्टीफेन्सन 2-18 (Stephenson 2-18) है और इसे अब तक का सबसे बड़ा ज्ञात तारा माना जाता है

Credit: 2MASS-Aladin-Lite

​ 10 अरब सूरज समा सकते हैं

यह तारा इतना विशाल है कि उसके अंदर हमारे सूर्य जितने बड़े 10 अरब सूरज समा सकते हैं

Credit: pixabay

ओपन क्लस्टर में मौजूद

स्टीफेन्सन 2-18 हमारी आकाशगंगा के ओपन क्लस्टर में मौजूद है

Credit: pixabay

20 हजार प्रकाश वर्ष की दूरी

स्टीफेन्सन 2-18 हमारी पृथ्वी से 20 हजार प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है

Credit: pixabay

अनुमानित उम्र

इसकी अनुमानित उम्र 20 मिलियन वर्ष के आसपास है

Credit: CSIRO

सूर्य से 10 Billion गुना बड़ा

यह हमारे सूर्य से 10 Billion गुना बड़ा है और इसकी चौड़ाई, सूर्य के मुकाबले 2150 गुना अधिक है

Credit: pixabay

कई नाम

स्टीफेंसन 2-18 (St2-18) को स्टीफेंसन 2 DFK 1 या RSGC2-18 के नाम से भी जाना जाता है

Credit: pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या होता है सीजफायर, कब और क्यों किया जाता है लागू?

ऐसी और स्टोरीज देखें