शिशुपाल कुमार
Nov 25, 2023
ब्रह्मांड में एक से एक तारे हैं, जो कई ग्रहों से बड़े हैं, लेकिन ब्रह्मांड का जो सबसे बड़ा तारा है
Credit: pixabay
वो इतना बड़ा है कि सूर्य भी उसके सामने बौना लगता है, यह हमारे सौरमंडल के बाहर स्थित है
Credit: pixabay
इस तारे का नाम स्टीफेन्सन 2-18 (Stephenson 2-18) है और इसे अब तक का सबसे बड़ा ज्ञात तारा माना जाता है
Credit: 2MASS-Aladin-Lite
यह तारा इतना विशाल है कि उसके अंदर हमारे सूर्य जितने बड़े 10 अरब सूरज समा सकते हैं
Credit: pixabay
स्टीफेन्सन 2-18 हमारी आकाशगंगा के ओपन क्लस्टर में मौजूद है
Credit: pixabay
स्टीफेन्सन 2-18 हमारी पृथ्वी से 20 हजार प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है
Credit: pixabay
इसकी अनुमानित उम्र 20 मिलियन वर्ष के आसपास है
Credit: CSIRO
यह हमारे सूर्य से 10 Billion गुना बड़ा है और इसकी चौड़ाई, सूर्य के मुकाबले 2150 गुना अधिक है
Credit: pixabay
स्टीफेंसन 2-18 (St2-18) को स्टीफेंसन 2 DFK 1 या RSGC2-18 के नाम से भी जाना जाता है
Credit: pixabay
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स