शिशुपाल कुमार
Feb 14, 2024
आज विश्वभर में मालों की ढुलाई और पर्यटन के लिए पानी वाले जहाज का प्रयोग होता है
Credit: canva
तेल से लेकर कार तक और अनाज से लेकर कचरे तक समुद्री मार्गों से आयात और निर्यात किए जाते हैं
Credit: canva
सवाल ये है कि अगर इन जहाजों में बीच समुद्र तेल खत्म हो जाए तो क्या होगा, वो डूब जाएंगे?
Credit: canva
अगर वो डूबेंगे नहीं तो तेल कहां से आएगा, क्योंकि वहां तो पेट्रोल पंप है नहीं कि तेल मिलेगा
Credit: canva
सबसे पहली बात जहाजों के इस तरह से बनाया जाता है कि अगर इसमें तेल खत्म भी होगा, तब भी ये नहीं डूबेंगे
Credit: canva
इन कार्गो शिपों में हजारों लीटर की क्षमता वाले टैंकर होते हैं, जिसमें तेल भरे होते हैं
Credit: canva
बीच में किसी पोर्ट पर जब ये जहाज रुकते हैं तो वहां से तेल भर लिया जाता है
Credit: canva
अगर बीच समुद्र कभी तेल किसी कारण खत्म हो गया तो ये आसपास की देशों से मदद मांगते हैं
Credit: canva
वहां की नौसेना या तेल की सर्विस देने वाले टैंकर लेकर वहां जाते हैं और शिप में जरूरत के हिसाब से तेल ट्रांसफर कर देते हैं
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स