Jul 1, 2024

बादल किसका बना होता है?

Shishupal Kumar

हम सोचते हैं कि बादल पूरी तरह से पानी से बना होता है

Credit: canva

लेकिन सच ये नहीं है, बादल तब बनते हैं जब जल वाष्प

Credit: canva

एक अदृश्य गैस, तरल पानी की बूंदों में बदल जाती है

Credit: canva

ये पानी की बूंदें धूल जैसे छोटे कणों पर बनती हैं, जो हवा में तैर रहे होते हैं

Credit: canva

बादल पानी की छोटी बूंदें या बर्फ के क्रिस्टल होते हैं, जो हवा में तैरते हैं

Credit: canva

ये बूंदें हवा में रहती हैं और हमें बादलों के रूप में दिखाई देती हैं

Credit: canva

जब ये बादल घने और संतृप्त हो जाते हैं

Credit: canva

​तो वे वर्षा के रूप में जमीन पर गिरते हैं जिसे हम वर्षा कहते हैं

Credit: canva

ओले ठंडे तापमान के कारण बड़े पानी के अणुओं के जमीन पर गिरने के कारण होता है

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक बादल में कितना पानी होता है?

ऐसी और स्टोरीज देखें