Jun 29, 2024
एक बादल में कितना पानी होता है?
Shishupal Kumar
Credit: canva
अलकनंदा का रौद्र रूप क्यों
क्या आप जानते हैं कि उन बादलों में कितना पानी होता है
Credit: canva
दरअसल यह बादलों के साइज पर निर्भर करता है कि एक बादल में कितना पानी होता है
Credit: canva
एक विशाल गरज वाले बादल में दो बिलियन पाउंड से ज़्यादा पानी हो सकता है
Credit: canva
लेकिन एक मामूली आकार के बादल में भी 747 जेट के बराबर पानी हो सकता है
Credit: canva
आमतौर 1 क्यूबिक किलोमीटर बादल में 1 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी होता है
Credit: canva
बादल तब बनते हैं जब जल वाष्प, एक अदृश्य गैस, तरल पानी की बूंदों में बदल जाती है
Credit: canva
ये पानी की बूंदें धूल जैसे छोटे कणों पर बनती हैं, जो हवा में तैर रहे होते हैं
Credit: canva
बादल के मुख्य तौर पर तीन तरह के होते हैं- सिरस, क्युमुलस और स्ट्रेटस
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: समुद्र के नीचे जंगल कहां है?
ऐसी और स्टोरीज देखें