पाकिस्तानी संसद में गूंजती है इन दो हिंदुओं की दहाड़, कर देते हैं सबकी बोलती बंद!
Ravi Vaish
Nov 1, 2023
पाकिस्तान में हिंदू समुदाय जो अल्पसंख्यक है उसके साथ कैसा व्यवहार होता है ये सबके सामने है
Credit: Facebook
पर पाकिस्तान की संसद में दो ऐसे हिंदू नेता हैं जो अकेले सबकी बोलती बंद कर देते हैं
Credit: Facebook
पाक सरकार की डेडलाइन
हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के हिंदू सांसद लाल चंद मल्ही और रमेश वंकवानी की
Credit: Facebook
मल्ही ने पाकिस्तान की भरी संसद में बहुसंख्यक मुस्लिमों को खरी-खरी सुनाई थी
Credit: Facebook
पाक संसद में दहाड़ते हुए- 'हिंदू गाय का पुजारी' तंज पर बेहद आक्रामक जबाव दिया था
Credit: Facebook
उन्होंने कहा 'हम गाय की पूजा करें, ये हमारा हक है और हम करते रहेंगे'
Credit: Facebook
दूसरे हिंदू सांसद रमेश कुमार वंकवानी हिंदू काउंसिल के संरक्षक के साथ ही MP भी थे
Credit: Facebook
वो पाक में हिंदुओं की अवाज संसद में पुरजोर तरीके से बगैर किसी की परवाह के उठाते रहे हैं
Credit: Facebook
वहीं रमेश कुमार पाकिस्तान में लगातार हिंदूओं के सामूहिक विवाह कराते आ रहे हैं
Credit: Facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: ये हैं धरती के 10 दुर्लभ एवं बेशकीमती 'तोहफे'
ऐसी और स्टोरीज देखें