​इन देशों में है सबसे ज्यादा सड़कों का जाल, जानिए रोड नेटवर्क में टॉप-10 देशों के नाम

Shashank Shekhar Mishra

Mar 6, 2024

​सबसे ज्‍यादा सड़कों के जाल की बात की जाए तो अमेरिका इस मामले सबसे ऊपर आता है।

Credit: Istock

यहां पढ़ें देश-दुनिया की ताजा खबरें

​​अमेरिका ​

अमेरिका में रोड नेटवर्क की कुल लंबाई 3097278 किलोमीटर है। यह दुनिया के कुल रोड नेटवर्क का 14.34 फीसदी है।​

Credit: Istock

इस लिस्ट में चीन दूसरे नंबर पर आता है। चीन में रोड नेटवर्क की लंबाई 1709997 किलोमीटर है।

Credit: Istock

​​भारत ​

​​रोड नेटवर्क के मामले में भारत तीसरे स्थान पर आता है। भारत में रोड नेटवर्क की कुल लंबाई लगभग 1052718 किलोमीटर है।​

Credit: Istock

​​मेक्सिको ​

इस लिस्ट में मेक्सिको चौथे स्थान पर आता है। मेक्सिको में रोड नेटवर्क की लंबाई लगभग 741949 किलोमीटर के आस-पास है।

Credit: Istock

​​अर्जेंटीना ​

अर्जेंटीना इस लिस्ट में पांचवे पायदान पर है। अर्जेंटीना में रोड नेटवर्क की कुल लंबाई लगभग 703087 किलोमीटर है।

Credit: Istock

​​ब्राजील ​

ब्राजील भी रोड नेटवर्क के मामले में काफी आगे है। ब्राजील इस लिस्ट में छठे स्थान पर है। यहां रोड नेटवर्क की कुल लंबाई लगभग 681267 किलोमीटर है।

Credit: Istock

​​रूस ​

रूस इस लिस्ट में सातवे स्थान पर आता है। यहां रोड नेटवर्क की कुल लंबाई 621813 किलोमीटर है।

Credit: Istock

​​ऑस्ट्रेलिया ​

ऑस्ट्रेलिया इस लिस्ट में आठवे स्थान पर है। यहां रोड नेटवर्क की कुल लंबाई 620393 किलोमीटर है।

Credit: Istock

​​जर्मनी ​

जर्मनी इस लिस्ट में नौवे स्थान पर आता है। यहां 563115 किलोमीटर का रोड नेटवर्क है।

Credit: Istock

​​फ्रांस ​

इस लिस्ट में फ्रांस दसवे स्थान पर आता है। फ्रांस में रोड नेटवर्क की कुल लंबाई लगभग 523566 किलोमीटर है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ 'शादी' के मामले में रईस, इतनी है बीवियां

ऐसी और स्टोरीज देखें