Oct 1, 2023
दुनिया का सबसे खतरनाक जासूसी मिशन, रूस को भनक लगे बिना अमेरिका ने चुरा लिया था अंतरिक्षयान
शिशुपाल कुमार
एक दौर था जब अंतरिक्ष की रेस में सोवियत संघ यानि आज का रूस अमेरिका से काफी आगे था
Credit: pixabay
चाहे अंतरिक्ष में पहला मानव भेजने की बात हो या चांद पर यान उतारने की रूस ही आगे था
Credit: Russian-govt
अमेरिका चाहकर भी आगे नहीं निकल पा रहा था, ऐसे में एक खतरनाक योजना बनी
Credit: pixabay
सोवियत संघ उस समय दुनिया में अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहा था, इसमें लूना यान भी शामिल था
Credit: wikipedia
लूना असली है या नकली इसे जानने के लिए अमेरिकी जासूसी एजेंसी CIA ने एक मिशन लॉन्च किया
Credit: pixabay
मिशन के तहत जब लूना को एक शहर से दूसरे शहर ले जाया जा रहा था, तब अमेरिका ने उसे चुरा लिया
Credit: pixabay
रूस को भनक लगे बिना एक रात तक अमेरिका इसे रास्ते में ही अपने कब्जे में रखा और रिसर्च किया
Credit: pixabay
लूना का फोटो और रिसर्च कर CIA के एजेंटों ने उसे वापस जोड़ा और गतंव्य पर भेज दिया
Credit: wikipedia
इस मिशन से US को काफी मदद मिली और उसने अपने अंतरिक्ष प्रोग्राम में कई सुधार किए
Credit: pixabay
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: विश्व संस्कृति महोत्सव में 10 हजार लोगों ने किया गरबा, देखें रंग-बिरंगी तस्वीरें
ऐसी और स्टोरीज देखें