Oct 1, 2023

विश्व संस्कृति महोत्सव में 10 हजार लोगों ने किया गरबा, देखें रंग-बिरंगी तस्वीरें

Ayush Sinha

180 देशों के लोगों ने एक-दूसरे के साथ वैश्विक संस्कृतियों का जश्न मनाया।

Credit: Times Now Digital

महोत्सव के दूसरे दिन इन देशों के लोग यूक्रेन में शांति के लिए प्रार्थना के लिए एकत्र हुए।

Credit: Times Now Digital

महोत्सव में सभी ने नृत्य, संगीत और भोजन के माध्यम से इस जश्न का आनंद लिया।

Credit: Times Now Digital

भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।

Credit: Times Now Digital

उन्होंने कहा कि श्री श्री रवि शंकर ने वैश्विक परिवार के एक सूक्ष्म जगत का निर्माण किया।

Credit: Times Now Digital

रेव्ह गेराल्ड एल डर्ले ने कहा आर्ट ऑफ लिविंग का नाम बदलकर इसमें प्रूफ जोड़ देना चाहिए।

Credit: Times Now Digital

आर्ट ऑफ लिविंग के विश्व संस्कृति महोत्सव पाकिस्तान के कलाकार ने भी प्रस्तुति दी।

Credit: Times Now Digital

यूएस सर्जन जनरल डॉ. विवेक मूर्ति ने बताया कि ये महोत्सव सभी के लिए कितना जरूरी है।

Credit: Times Now Digital

दूसरे दिन की सांस्कृतिक झलकियों में नेशनल मॉल में 10,000 लोगों का गरबा प्रदर्शन शामिल था।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चीन में खोदा जा रहा सबसे गहरा गड्ढा, समा जाएगा पूरा माउंट एवरेस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें