जितनी लंबी है इस देश में सड़क, उससे कहीं बड़ी होती है गांव की रोड

शिशुपाल कुमार

Feb 8, 2024

दुनिया की ज्यादातर आबादी सड़कों के माध्यम से अपनी यात्रा करती है

Credit: canva/wikipedia

ससुर पर बहू का दिल

हवाई और रेल सेवा के आने से पहले सड़क मार्ग ही एकमात्र माध्यम था

Credit: canva/wikipedia

लेकिन आज की तारीख में एक ऐसा देश, जहां गांव की सड़क जितनी लंबी रोड भी नहीं है

Credit: canva/wikipedia

यह देश प्रशांत महासागर में स्थित है- इसे दुनिया तुवालु के नाम से जानती है

Credit: canva/wikipedia

तुवालु महज 26 स्क्वायर किलोमीटर में फैला है और यह दुनिया का चौथा सबसे छोटा देश है

Credit: canva/wikipedia

यह देश हवाई द्वीप और ऑस्ट्रेलिया के बीचों बीच स्थित है, इसकी आबादी मात्र 12373 है

Credit: canva/wikipedia

तुवालु में यातायात के साधन काफी सीमित हैं, इस देश में सिर्फ 8 किलोमीटर लंबी सड़क है

Credit: canva/wikipedia

तुवालु में एक सड़क पक्की है, बाकि आज भी कच्ची सड़कों का ही प्रयोग होता है

Credit: canva/wikipedia

तुवालु समुद्र तल से सिर्फ 2 मीटर ऊपर है, जिससे इसके भविष्य में डूबने का खतरा बना हुआ है

Credit: canva/wikipedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान में कितने गैर-मुस्लिम मतदाता?

ऐसी और स्टोरीज देखें