Apr 12, 2024
साइकिल से भी धीमी थी पहली ट्रेन की रफ्तार
शिशुपाल कुमार
आज ट्रेनों में काफी विकास हो गया है, 600 KM/घंटे की रफ्तार से भी ट्रेनें दौड़ रही हैं
Credit: pixabay
Credit: pixabay
सबको असलियत बता दूंगा
तो यह आज की साइकिल की रफ्तार से भी धीमी थी
Credit: pixabay
27 सितंबर 1825 को भाप इंजन की सहायता से 38 रेल डिब्बों को खींचा गया था
Credit: pixabay
इस पहली रेलगाड़ी ने लंदन के डार्लिंगटन से स्टॉकटोन तक का सफर किया था
Credit: pixabay
इस ट्रेन में जिनमें 600 यात्री सवार थे, इस ट्रेन की स्पीड 14 मील प्रति घंटे थी
Credit: pixabay
जबकि Strava के अनुसार फुटपाथ पर साइकिल की रफ्तार 14.1 मील प्रति घंटे है
Credit: pixabay
हालांकि साइकिल की रफ्तार कई परिस्थियों पर निर्भर करता है
Credit: pixabay
वहीं भारत में पहली ट्रेन 16 अप्रैल, 1853 में शुरू हुई थी
Credit: pixabay
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: दुनिया के 10 सबसे बेहतरीन नॉन-अल्कोहलिक ड्रिंक, टॉप-10 में भारत का जलवा
ऐसी और स्टोरीज देखें