Dec 16, 2023
दुनिया का इकलौता अंतरिक्ष यान, जो सूर्य को छूने के बाद भी बिना जले स्पेस में कर रहा काम
शिशुपाल कुमार
नासा का एक स्पेसक्राफ्ट है, जिसका नाम पार्कर सोलर प्रोब है
Credit: nasa
Credit: nasa
सबसे रहस्यमी मिसाइल
यानसूर्य के वातावरण के बाहरी हिस्से यानी कोरोना में काफी पहले ही प्रवेश कर चुका है
Credit: nasa
पार्कर सूर्य के प्लाज्मा के उभरते सागर से सिर्फ 7.26 मिलियन किलोमीटर ऊपर मंडरा रहा है
Credit: nasa
पार्कर सोलर प्रोब इस समय 6.35 लाख किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चल रहा है
Credit: nasa
शुक्र ग्रह की ग्रैविटी का फायदा उठाते हुए पार्कर सोलर प्रोब, सूरज के नजदीक गया था
Credit: nasa
सूर्य के इतने नजदीक जाने के बाद भी पार्कर जला नहीं, बल्कि आज भी ठीक है और काम कर रहा है
Credit: nasa
पार्कर को इस तरह से बनाया गया है कि इसपर सूर्य की गर्मी का कोई असर ही नहीं होता है
Credit: nasa
नासा ने इस प्रोब को सूरज का अध्ययन करने के लिए 12 अगस्त 2018 को लांच किया था
Credit: nasa
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: पृथ्वी पर खींची गई हैं तीन रेखाएं, जानिए इनका रहस्य
ऐसी और स्टोरीज देखें