Feb 8, 2024

ब्रह्मांड की सबसे महंगी चीज, जिसे खरीदने में बिक जाए हीरे-सोने की दुकान

शिशुपाल कुमार

Credit: canva

पीएम सूर्योदय योजना

ब्रह्मांड की सबसे महंगी चीड एंटीमेटर है, दुनिया में इससे महंगा कुछ नहीं है

Credit: canva

नासा के मुताबिक इसके एक ग्राम की कीमत करीब 90 ट्रिलियन डॉलर (करीब 63 लाख अरब रुपए) है

Credit: canva

एंटीमेटर हमारे आसपास के वातावरण या जमीन के अंदर नहीं पाया जाता है

Credit: canva

इसे प्रयोगशाल में तैयार किया जाता है, एंटीमैटर को बनाने वाली टेक्नोलॉजी काफी महंगी होती है

Credit: canva

1 मिलीग्राम एंटीमैटर बनाने में 250 लाख रुपये तक लग जाते हैं

Credit: canva

जिसका इस्तेमाल स्पेस मिशन में होता है, इसका इस्तेमाल परमाणु हथियारों में भी किया जाता है

Credit: canva

एंटीमेटर दरअसल एक पदार्थ के ही समान है, लेकिन उसके एटम के भीतर की हर चीज उलटी है

Credit: canva

ये एक तरह का ईधन है, जिसे अंतरिक्षयान और विमानों में किया जाता है

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जितनी लंबी है इस देश में सड़क, उससे कहीं बड़ी होती है गांव की रोड

ऐसी और स्टोरीज देखें