Aug 1, 2023
वैसे तो दुनिया में तमाम बड़ी और खूबसूरत इमारतें हैं जिनका जिक्र अक्सर सामने आता रहता है
Credit: Facebook
विश्व की सबसे बड़ी इमारत है बुर्ज खलीफा जो दुनिया के सबसे रईस शहरों में शुमार दुबई में है
गगनचुंबी इमारत बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 829.8 मीटर है, इसमें कुल 163 मंजिल बनी हैं
बताते हैं कि इस बुर्ज खलीफा बिल्डिंग से 95 KM दूर तक साफ-साफ दिखाई देता है
यहां लगे कंक्रीट का वजन 100,000 हाथियों के बराबर है वहीं एल्यूमीनियम का वजन पांच A380 विमानों के वजन के बराबर है
बाहरी भाग 26 हजार कांच के पैनलों से कवर है और इन खिड़कियों को एक बार साफ करने में 3 महीने से भी ज्यादा का समय लगता है
इमारत के 76वें तल पर दुनिया का सबसे ऊंचा स्वीमिंग पूल है
बुर्ज खलीफा की लिफ्ट की गति 10 मीटर प्रति सेकंड है, जो दुनिया में सबसे तेज लिफ्ट में से एक मानी जाती है
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स