Aug 16, 2023
आर्थिक संकट से जूझ रही पाकिस्तान की जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। यहां आम जनता महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है।
Credit: AP
वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को पेट्रोल और हाई स्पीड डीजल की कीमतों में और बढ़ोतरी की है। एक महीने में ये दूसरी बढ़ोतरी है।
Credit: AP
मंत्रालय ने कहा कि 16 अगस्त से पेट्रोल की कीमत 17.50 पाकिस्तानी रुपये बढ़ाकर 290.45 रुपये ($0.9991) प्रति लीटर कर दी जाएगी।
Credit: Twitter
20 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब हाई स्पीड डीजल की कीमत 293.40 रुपये ($1.01) प्रति लीटर होगी।
Credit: Twitter
पाकिस्तान में महंगाई इतनी चरम पर पहुंच चुकी है कि आटा 4000 रुपये प्रति 20 किलो पहुंच चुका है।
Credit: Dawn
यहां एक किलो चावल करीब 188 रुपये में मिल रहा है।
Credit: AP
चीनी के दाम भी आसमान पर हैं। पाकिस्तान में एक किलो चीनी के दाम 200 पाकिस्तानी रुपये है।
Credit: AP
देश में प्याज की कीमत 131 रुपये प्रति किलोग्राम है।
Credit: Twitter
अंडे की क्रेट 239 रुपये, मूंग दाल 281 रुपये किलो, आलू 58 रुपये किलो बिक रहा है।
Credit: Social-media
अप्रैल 2023 में मुफ्त राशन बांटने के दौरान भगदड़ में 12 लोगों की मौत हुई थी।
Credit: AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स