Nov 8, 2023

दुनियाभर के 'पांडा' पर ड्रैगन का कब्जा, कहीं भी पैदा हों चीन वसूलता है 'मोटा पैसा'

Ravi Vaish

पांडा बेहद खूबसूरत जानवर होता है और ये भालू की तरह दिखते हैं और बेहद क्यूट दिखते हैं

Credit: Unsplash

किसी भी देश में जन्मे पांडा पर सिर्फ चीन का अधिकार है और उसपर चीन का हक है

Credit: Unsplash

यानी अगर कोई पांडा किसी दूसरे देश में पैदा हो तो भी वह चीन का ही होता है

Credit: Unsplash

इसके पीछे है ड्रैगन की 'पांडा डिप्लोमेसी' जिसके तहत पांडा पर चीन का हक है

Credit: Unsplash

​जापान, अमेरिका, फ्रांस समेत कई देशों में पैदा होने वाले पांडा पर मालिकाना हक चीन का है​

Credit: Unsplash

Dancing Bear

साल 1950 के बाद से चीन 'पांडा डिप्लोमेसी' के तहत कई देशों में पांडा देता रहा है

Credit: Unsplash

इसके बाद से चीन ने अमेरिका, जापान, फ्रांस, ब्रिटेन, उत्तर कोरिया को भी पांडा दिए थे

Credit: Unsplash

पांडा डिप्लोमेसी के तहत वो देश पांडा के लिए चीन को हर साल भारी रकम देते हैं

Credit: Unsplash

यही नहीं अगर वहां कोई भी बेबी पांडा पैदा होता है तो उस पर हक चीन का ही होता है

Credit: Unsplash

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जानें, जहरीले सांपों के जहर से बनी दवा का नाम, यहां होती है स्नेक फार्मिंग

ऐसी और स्टोरीज देखें