Nov 8, 2023
स्नेक फार्मिंग में सांपों का इस्तेमाल फूड, मेडिसिन, फैशन के लिए किया जाता है।
Credit: istock
सांपों को खाने और उनके जहर से दवा बनाई जाती है।
Credit: istock
सांपों की खाल से कई तरह के पर्स, बेल्ट और जूते बनाए जाते हैं।
Credit: istock
सांपों की खाल से बनी सामग्री इंटरनेशनल मार्केट में ऊंची कीमत में बिकती है।
Credit: istock
स्नेक फार्मिंग के लिए 4 तरह के सांपों की ज्यादा फार्मिंग होती है।
Credit: istock
इसमें करैत, पिट वाइपर, रैट स्नेक, रैटल स्नेक और किंग-कोबरा शामिल हैं।
Credit: istock
सांपों के जहर से तैयार दवा को बी-हुआ-शी कहा जाता है। इसका इस्तेमाल सावधानी से किया जाता है।
Credit: istock
दवा बनाने के लिए ही अकेले चीन 50 लाख से ज्यादा सांपों को खत्म कर देता है।
Credit: istock
चीन के जिसिकियाओ गांव में 200 से ज्यादा स्नैक फार्म खुल चुके हैं।
Credit: istock
Thanks For Reading!