Nov 8, 2023

जानें, जहरीले सांपों के जहर से बनी दवा का नाम, यहां होती है स्नेक फार्मिंग

Alok Rao

कई चीजों के लिए होती है स्नेक फार्मिंग

स्नेक फार्मिंग में सांपों का इस्तेमाल फूड, मेडिसिन, फैशन के लिए किया जाता है।

Credit: istock

जहर से दवा भी बनती है

सांपों को खाने और उनके जहर से दवा बनाई जाती है।

Credit: istock

खाल से जूते, पर्स, बेल्ट बनते हैं

सांपों की खाल से कई तरह के पर्स, बेल्ट और जूते बनाए जाते हैं।

Credit: istock

महंगी होती हैं सांप की खाल से बनी वस्तुएं

सांपों की खाल से बनी सामग्री इंटरनेशनल मार्केट में ऊंची कीमत में बिकती है।

Credit: istock

4 तरह के सांपों की फार्मिंग

स्नेक फार्मिंग के लिए 4 तरह के सांपों की ज्यादा फार्मिंग होती है।

Credit: istock

किंग कोबरा की भी फार्मिंग

इसमें करैत, पिट वाइपर, रैट स्नेक, रैटल स्नेक और किंग-कोबरा शामिल हैं।

Credit: istock

​बी-हुआ-शी कहा जाता है​

सांपों के जहर से तैयार दवा को बी-हुआ-शी कहा जाता है। इसका इस्तेमाल सावधानी से किया जाता है।

Credit: istock

फिर सांपों को मारता है चीन

दवा बनाने के लिए ही अकेले चीन 50 लाख से ज्यादा सांपों को खत्म कर देता है।

Credit: istock

यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें

200 से ज्यादा स्नैक फार्म ​

चीन के जिसिकियाओ गांव में 200 से ज्यादा स्नैक फार्म खुल चुके हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: क्या होगा अगर पृथ्वी 2 मिनट के लिए भी घूमना बंद कर दे?

Find out More