​ ये है दुनिया का सबसे बड़ा एक्टिव ज्वालामुखी, हर वक्त उगलता है आग

Shashank Shekhar Mishra

May 8, 2024

​मौना लोआ दुनिया का सबसे बड़ा और सक्रिय ज्वालामुखी है।

Credit: istock

यहां पढ़ें देश-दुनिया की ताजा खबरें

यह अमेरिका में हवाई द्वीप, हवाई राज्य के दक्षिण मध्य भाग में स्थित है।

Credit: istock

​मौना लोआ ज्वालामुखी ने 1926 और 1950 में गांवों और हिलो शहर को नष्ट कर दिया।

Credit: istock

​मौना लोआ कम से कम 7 लाख सालों से सक्रिय है और आग उगल रहा है।

Credit: istock

​​मौना लोआ​

मौना लोआ का सबसे हाल का विस्फोट 27 नवंबर, 2022 को शुरू हुआ और 13 दिसंबर, 2022 को समाप्त हुआ।

Credit: istock

​मौना लोआ में 1984 के बाद पहला विस्फोट था। हाल के विस्फोट से कोई मौत नहीं हुई थी।

Credit: istock

​मौना लोआ करीब 400,000 साल पहले समुद्र तल से ऊपर उभरा होगा।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आकाशगंगा की उम्र कितनी है?

ऐसी और स्टोरीज देखें