Feb 11, 2024
Credit: istock
आज हम कुछ ऐसी ही ट्रेन रूट के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें दुनिया के सबसे लंबे रूट के लिए जाना जाता है।
Credit: istock
Credit: istock
विश्व का सबसे बड़े रेल रूट रूस में स्थित है। ये रूट राजधानी मॉस्को को पूर्वी शहर व्लॉडीवोस्तोक से कनेक्टेड है। । इस रूट की लंबाई 9259 किमी है।
Credit: istock
दुनिया एक दूसरा सबसे लंबा रूट कनाडा में आता है। ये टोरंटों के वैंकूवर से जुड़ हुआ है। इस रूट की लंबाई करीबन 4466 किमी है।
Credit: istock
दुनिया का तीसरा सबसे लंबा रूट चीन में मौजूद है। ये शंघाई को तिब्बत के ल्हासा से कनेक्टेड है। इसकी लंबाई करीबन 4373 किमी है।
Credit: istock
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है ऑस्ट्रेलिया का रूट, सिडनी से पर्थ को जोड़ने वाला ये रूट 4352 किमी लंबा है।
Credit: istock
भारत की सबसे लंबी रेल लाइन भी इस लिस्ट में आती ह, जो असम के डिब्रूगढ़ को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कनेक्ट करती है। ये दुनिया का पांचवा सबसे लंबा रूट भी है।
Credit: istock
असम के डिब्रूगढ़ को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से जोड़ने वाले इस रूट की लम्बाई करीबन 4237 किमी है।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स