​ ये है दुनिया के 5 सबसे लंबे रेलवे रूट, अच्छी-अच्छी ट्रेनों के भी छूट जाते है पसीने

Shashank Shekhar Mishra

Feb 11, 2024

​दुनिया में ऐसे कई रेलवे रूट हैं जिन्हें सबसे लंबे रूट के रूप में जाना जाता है।

Credit: istock

यहां पढ़ें देश-दुनिया की ताजा खबरें

रेलवे

आज हम कुछ ऐसी ही ट्रेन रूट के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें दुनिया के सबसे लंबे रूट के लिए जाना जाता है।​

Credit: istock

​भारत इस लिस्ट में दुनिया के सातवे नंबर पर आता है, वहीं रूस पहले नंबर पर आता है।

Credit: istock

​​रूस ​

विश्व का सबसे बड़े रेल रूट रूस में स्थित है। ये रूट राजधानी मॉस्को को पूर्वी शहर व्लॉडीवोस्तोक से कनेक्टेड है। । इस रूट की लंबाई 9259 किमी है।

Credit: istock

​​कनाडा ​

दुनिया एक दूसरा सबसे लंबा रूट कनाडा में आता है। ये टोरंटों के वैंकूवर से जुड़ हुआ है। इस रूट की लंबाई करीबन 4466 किमी है।

Credit: istock

​​चीन ​

दुनिया का तीसरा सबसे लंबा रूट चीन में मौजूद है। ये शंघाई को तिब्बत के ल्हासा से कनेक्टेड है। इसकी लंबाई करीबन 4373 किमी है।

Credit: istock

​​ऑस्ट्रेलिया ​

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है ऑस्ट्रेलिया का रूट, सिडनी से पर्थ को जोड़ने वाला ये रूट 4352 किमी लंबा है।

Credit: istock

​​भारत ​

भारत की सबसे लंबी रेल लाइन भी इस लिस्ट में आती ह, जो असम के डिब्रूगढ़ को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कनेक्ट करती है। ये दुनिया का पांचवा सबसे लंबा रूट भी है।

Credit: istock

भारत

असम के डिब्रूगढ़ को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से जोड़ने वाले इस रूट की लम्बाई करीबन 4237 किमी है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: डोम फ़ूजी स्टेशन है दुनिया की सबसे ठंडी जगह, यहां जम जाता है इंसान भी

ऐसी और स्टोरीज देखें