Jan 19, 2024
अंतरराष्ट्रीय सीमा दो देशों विभाजित करती है। कहीं यह सीमा हजारों किलोमीटर लंबी है तो कहीं बहुत छोटी है।
Credit: istock
यहां हम दुनिया के छोटे बॉर्डर के बारे में चर्चा करेंगे और उनके बारे में बताएंगे।
Credit: istock
दुनिया का सबसे छोटा बॉर्डर पेनान डे वेलेज डे ला गोमेरा है। यह मोरक्को और स्पेन के बीच पड़ता है।
Credit: istock
इस बॉर्डर की लंबाई केवल 85 मीटर है। पहले इस जगह पर समुद्री लुटेरे छिपकर रहते थे।
Credit: istock
बोत्सवाना और जांबिया के बीच बना यह बॉर्डर 157 मीटर लंबा है
Credit: istock
इस बॉर्डर की लंबाई केवल 85 मीटर है। पहले इस जगह पर समुद्री डाकू छिपकर रहते थे।
Credit: istock
मकेट आइलैंड 3.3 हेक्टेयर वाला पथरीला द्वीप है जो कि गल्फ ऑफ बोथनिया को बाल्टिक सागर से जोड़ता है।
Credit: istock
डि विट हेगन स्थान बेल्जियम और नीदरलैंड के बीच पड़ता है। यहां 30 से ज्यादा छोटे छोटे एक्सक्लेव्स हैं।
Credit: istock
कुछ एक्सक्लेव्स में बने अपार्टमेंट की स्थिति ऐसी है कि किचन एक देश में और लिविंग रूप दूसरे देश में आता है।
Credit: istock
Thanks For Reading!