Jan 19, 2024

​ये हैं दुनिया के 5 सबसे छोटे बॉर्डर, एक केवल 85 मीटर का

Alok Rao

कुछ सीमाएं बेहद छोटी

अंतरराष्ट्रीय सीमा दो देशों विभाजित करती है। कहीं यह सीमा हजारों किलोमीटर लंबी है तो कहीं बहुत छोटी है।

Credit: istock

यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें

जानें इन बार्डर के बारे में

यहां हम दुनिया के छोटे बॉर्डर के बारे में चर्चा करेंगे और उनके बारे में बताएंगे।

Credit: istock

दुनिया का सबसे छोटा बार्डर

दुनिया का सबसे छोटा बॉर्डर पेनान डे वेलेज डे ला गोमेरा है। यह मोरक्को और स्पेन के बीच पड़ता है।

Credit: istock

समुद्री लुटेरे छिपकर रहते थे​

इस बॉर्डर की लंबाई केवल 85 मीटर है। पहले इस जगह पर समुद्री लुटेरे छिपकर रहते थे।

Credit: istock

157 मीटर लंबा ​

बोत्सवाना और जांबिया के बीच बना यह बॉर्डर 157 मीटर लंबा है

Credit: istock

लंबाई केवल 85 मीटर

इस बॉर्डर की लंबाई केवल 85 मीटर है। पहले इस जगह पर समुद्री डाकू छिपकर रहते थे।

Credit: istock

मकेट आइलैंड

मकेट आइलैंड 3.3 हेक्टेयर वाला पथरीला द्वीप है जो कि गल्फ ऑफ बोथनिया को बाल्टिक सागर से जोड़ता है।

Credit: istock

डि विट हेगन

डि विट हेगन स्थान बेल्जियम और नीदरलैंड के बीच पड़ता है। यहां 30 से ज्यादा छोटे छोटे एक्सक्लेव्स हैं।

Credit: istock

अजीब है स्थिति

कुछ एक्सक्लेव्स में बने अपार्टमेंट की स्थिति ऐसी है कि किचन एक देश में और लिविंग रूप दूसरे देश में आता है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: दुनिया के इन 10 देशों को है शराब और ड्रग्स की लत, जानें टॉप पर कौन

Find out More