जब 'बूंद-बूंद' पानी को तरस रहा था मालदीव भारत खड़ा रहा साथ, क्या-क्या नहीं की मदद, पर अब

Ravi Vaish

Jan 11, 2024

​भारत और मालदीव के संबधों में तल्खी​

भारत और मालदीव के सम्बंध तल्ख होते जा रहे हैं, इसके पीछे कुछ वजहें हैं

Credit: Social-Media-and-iStock

Maldives Boycott

​मालदीव के मंत्री का विवादित बयान​

पीएम मोदी को लेकर वहां की मंत्री का विवादित बयान जिसके बाद संबधों में तल्खी आई है

Credit: Social-Media-and-iStock

​भारतीय सेना को हटाने की बात​

पहले मालदीव से भारतीय सेना को हटाने की बात थी और अब पीएम मोदी को लेकर वहां की मंत्री का विवादित बयान इस खटास को और बढा रहे हैं

Credit: Social-Media-and-iStock

​भारत मालदीव की मदद के लिए खड़ा रहा​

लेकिन क्या आपको पता है कि भारत हमेशा ही मालदीव की मदद के लिए खड़ा रहा है, ऐसे कई मौके आए जब भारत ने हेल्प की

Credit: Social-Media-and-iStock

​याद कीजिए 2014 मालदीव का पानी संकट​

साल 2014 में मालदीव की राजधानी माले का आरओ प्लांट खराब होने यहां पीने के पानी का संकट पैदा हो गया

Credit: Social-Media-and-iStock

​बूंद-बूंद को तरस रहा था​

बताते हैं कि मालदीव में उस वक्त हालात ये थे कि वह बूंद-बूंद को तरस रहा था और त्राहि माम मचा था

Credit: Social-Media-and-iStock

​ऑपरेशन नीर (Operation Neer)​

भारतीय वायु सेना ने सी-17 और आई एल-76 वायुयानों से पैक किया हुआ पानी माले पहुंचाया

Credit: Social-Media-and-iStock

​भारत ने ऑपरेशन संजीवनी चलाया​

कोविड के दौरान भारत ने ऑपरेशन संजीवनी चलाया, परिवहन विमान से दवाओं और इलाज से जुड़ी जरूरी चीजों को मालदीव तक पहुंचाया था

Credit: Social-Media-and-iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया की सबसे छोटी जेल, जहां रह सकते हैं सिर्फ दो कैदी

ऐसी और स्टोरीज देखें