Jan 11, 2024
हर जेल की एक कहानी होती है, वहां के कैदियों की कहानी होती है, वहां मिलने वाली थर्ड डिग्री की कहानी होती है
Credit: pixabay
जेल में कैंदियों के साथ सख्ती और उनकी ज्यादा संख्या की बात होती रहती है
Credit: pixabay
लेकिन दुनिया में एक जेल ऐसा भी है, जहां सिर्फ दो कैदी रहते है, यहां थर्ड डिग्री भी नहीं होती है
Credit: pixabay
इंग्लैंड और फ्रांस के बीच एक द्वीप, आईलैंड ऑफ सार्क, यहां दुनिया की सबसे छोटी जेल है
Credit: pixabay
इस जेल के 'सार्क जेल' के नाम से जाना जाता है
Credit: wikipedia
साल 1856 में बनी इस जेल में सिर्फ दो ही कैदी रह सकते हैं
Credit: pixabay
16वीं शताब्दी में द्वीप को दी गई न्यायिक शक्तियों के अनुसार, जेल में अधिकतम दो दिनों के लिए ही कैदियों को रखा जा सकता है
Credit: david_demaine
यदि सजा लंबे समय तक चलने की आवश्यकता है, तो अपराधी को पड़ोसी चैनल द्वीप ग्वेर्नसे भेज दिया जाता है
Credit: pixabay
सार्क जेल में सिर्फ दो पुलिस कर्मी होते हैं, एक कांस्टेबल और दूसरा उसका सहायक
Credit: SarkHotel
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स