Mar 31, 2024
हमारी आकाशगंगा कितनी बड़ी है?
शिशुपाल कुमारब्रह्मांड के जिस हिस्से में हम रहते हैं, वो मिल्की वे आकाशगंगा कहलाता है
मोदी के नए 'हनुमान'हमारा सौर मंडल आकाशगंगा के केंद्र से 26 हजार प्रकाशवर्ष दूर है
हमारी आकाशगंगा एक सर्पिल (अंग्रेज़ी में स्पाइरल) आकार की गैलेक्सी है
आकाशगंगा चारों ओर हजारों प्रकाशवर्ष की दूरी तक फैली हुई है
लेकिन इसकी मोटाई कुछ हजार प्रकाशवर्ष ही है
आकाशगंगा के चपटे चक्र का व्यास (डायामीटर) लगभग 1,000, अरब (एक लाख) प्रकाश-वर्ष है
लेकिन इसका चक्र केवल 1,000 (एक हजार) प्रकाश-वर्ष है
आकाशगंगा का अनुमानित व्यास 100,000-200,000 प्रकाश-वर्ष है
हमारी आकाशगंगा में करीब 300 से लेकर 400 अरब तारें मौजूद हैं.
Thanks For Reading!
Next: जब नासा ने अंतरिक्ष में सैटेलाइट को ब्लास्ट करा मोड दिया एस्टेरॉयड का रास्ता
Find out More