अमेरिका का सातवां बेड़ा, जो अकेले दुनिया जीतने की रखता है क्षमता

शिशुपाल कुमार

Dec 11, 2023

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान स्थापना

अमेरिकी नौसेना के सातवें बेड़े की स्थापना 15 मार्च, 1943 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में हुआ था

Credit: US-Navy

IND Vs SA Live Score

50 से 70 अत्याधुनिक शीप

अमेरिका के सातवें बेड़े में 50 से 70 अत्याधुनिक शीप, 150 लड़ाकू विमान और 27,000 से अधिक सैनिक तैनात हैं

Credit: US-Navy

36 देश कवर

सातवें बेड़े का संचालन क्षेत्र 124 मिलियन वर्ग किलोमीटर से अधिक तक फैला है, जिसके अंदर 36 देश और दुनिया की 50% आबादी आती है

Credit: US-Navy

डिस्ट्रॉयर और क्रूजर से लैस

सातवां बेड़ा किसी भी समय 10-14 डिस्ट्रॉयर और क्रूजर से लैस रहता है, लंबे ऑपरेशन के लिए इसमें 70 और लड़ाकू विमान जोड़े जा सकते हैं

Credit: US-Navy

मिसाइलों से लैस

यह डिस्ट्रॉयर अपने साथ बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर, लंबी दूरी की टॉमहॉक लैंड-अटैक मिसाइल और एंटीएयरक्राफ्ट मिसाइल ले जा सकते हैं

Credit: US-Navy

न्यूक्लियर पनडुब्बियां

न सिर्फ डिस्ट्रॉयर बल्कि यह फ्लीट 12 न्यूक्लियर पनडुब्बियों से भी लेस है

Credit: US-Navy

कई युद्ध में शामिल

सेवंथ फ्लीट के पास सेकंड वर्ल्ड वॉर के अलावा फिलीपींस, कोरियाई, वियतनामी और गल्फ के युद्ध का भी अनुभव प्राप्त है

Credit: US-Navy

कुल सात टास्क फोर्सेज

अमेरिका का यह विनाशकारी बेड़ा कुल सात टास्क फोर्सेज में बंटा हैं

Credit: US-Navy

एयरक्राफ्ट कैरियर यूएस रोनाल्ड रीगन

अमेरिका के सातवें बेड़े का नेतृत्व परमाणु हथियारों से लैस एयरक्राफ्ट कैरियर यूएस रोनाल्ड रीगन के पास है

Credit: US-Navy

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बहादुरी-वफादारी के लिए जाने गए ये 10 घोड़े, अपने मालिकों की बचाई जान

ऐसी और स्टोरीज देखें