Dec 15, 2023
अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक अद्भुत एवं अलौकिक नजारा देखने को मिल रहा है।
Credit: AP
यहां संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के करीब फ्रीडम प्लाजा में 'फील्ड ऑफ लाइट्स' बनाई गई है।
Credit: AP
इस 'फील्ड ऑफ लाइट्स' कलाकृति को बनाने में 19 हजार से ज्यादा रंग-बिरंगे लाइट्स का इस्तेमाल हुआ है।
Credit: AP
लोग इस शानदार नजारे को एक साल तक देख सकेंगे।
Credit: AP
'फील्ड ऑफ लाइट्स' को शाम पांच बजे से रात 9 बजे तक देखा जा सकेगा।
Credit: AP
इस शानदार कलाकृति का श्रेय ब्रूस मुनरो को दिया जा रहा है।
Credit: AP
इस बनाने में आए खर्च को सोलोविएन ग्रुप के मिशेल हर्शमैन ने उठाया है।
Credit: AP
इस कलाकृति को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं।
Credit: AP
यह स्थान आकर्षण का केंद्र बन गया है, लोग इसके साथ सेल्फी ले रहे हैं।
Credit: AP
Thanks For Reading!