Sep 17, 2024
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर दूसरी बार हमला हुआ है। इससे पहले जब वह एक रैली को संबोधित कर रहे थे तब उनके कान को गोली छूकर निकली थी।
Credit: iStock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक नेता ऐसा भी है जिसपर 600 से अधिक बार जानलेवा हमला हो चुका है।
Credit: iStock
क्यूबा के प्रसिद्ध नेता फिदेल कास्त्रो पर 600 से अधिक बार हमला हुआ और उन्होंने हत्या के तमाम प्रयासों को विफल कर 1959 से 2008 तक सत्ता की बागडोर संभाली।
Credit: iStock
फिदेल कास्त्रो पर लगभग 638 बार हमला हुआ था, यहां तक की बारूद से भरे से सिगार तक से उन्हें उड़ाने की कोशिश की गई, लेकिन वह बच गए।
Credit: iStock
क्यूबन सीक्रेट सर्विस के पूर्व चीफ फैबियन एस्केलांटे ने खुद फिदेल कास्त्रो पर हुए हमलों को लेकर एक चौंका देने वाला खुलासा किया था।
Credit: iStock
फिदेल कास्त्रो को मारने के लिए जहरीली आइसक्रीन से लेकर सिगार तक को आजमाया जा चुका है।
Credit: iStock
फिदेल कास्त्रो अमेरिका के कट्टर आलोचक और रूस के करीबी थी। इसी वजह से सीआईए ने कई बार हत्या की कोशिश की, लेकिन अमेरिकी एजेंसी को कभी कामयाबी नहीं मिली।
Credit: iStock
फिदेल कास्त्रो ने चे ग्वेरा के साथ मिलकर क्यूबा सरकार के खिलाफ गुरिल्ला युद्ध की शुरुआत की थी और 1959 में राष्ट्रपति बतिस्ता का तख्तापलट कर क्यूबा की सत्ता संभाली थी।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More