Nov 24, 2023
Credit: pixabay
भारत एक के बाद एक अंतरिक्ष मिशनों को अंजाम दे रहा है, चांद फतह हो चुका है, सूर्य की ओर यान निर्धारित पथ पर है
Credit: isro
लेकिन क्या आप जानते हैं, दुनिया का सबसे तेज अंतरिक्ष यान कौन सा है, दुनिया छोड़िए ब्रह्मांड का सबसे तेज स्पेसक्राफ्ट कौन सा है
नासा के एक अंतरिक्ष यान की स्पीड इतनी है, कि वो सूर्य के सबसे नजदीक पहुंच चुका है, वो भी सही सलामत, सूर्य की गर्मी भी इसे पिघला नहीं सकी है
Credit: nasa
इस स्पेस क्राफ्ट का नाम पार्कर सोलर प्रोब है, इसे 2018 में नासा ने लॉन्च किया था
Credit: ULA
अपनी आठवीं उड़ान के दौरान यह सूर्य के बाहरी वायुमंडल कोरोना के अंदर घुस गया और हमारे तारे को 'स्पर्श' करने वाला पहला अंतरिक्ष यान बन गया
अपने सात वर्षों के दौरान यह सूर्य की 24 परिक्रमाएं पूरी करेगा और किसी भी अंतरिक्ष यान की तुलना में सूर्य से सात गुना करीब उड़ान भरेगा
पार्कर सोलर प्रोब अब तक इंसानों की बनाई सबसे तेज वस्तु है। इसकी स्पीड 6 लाख 92 हजार किमी प्रति घंटे हैं
यह स्पीड इतनी ज्यादा है कि न्यूयॉर्क से टोक्यो पहुंचने में एक मिनट से भी कम समय लगेगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स