Sep 13, 2023
मिरेकल गार्डन, जहां रेगिस्तान में भी खिलते हैं लाखों फूल, घूमेंगे तो दिल हो जाएगा बाग-बाग
Ravi Vaish
दुनिया के एक ऐसे गार्डन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम है मिरेकल गार्डन
Credit: Facebook
रेगिस्तान के बीचों बीच बना ये गार्डन दुनिया में सबसे बड़े फूलों के बगीचे के लिए मशहूर है
Credit: Facebook
दुबई में स्थित इस गार्डन में कई तरह की आकृति के साथ फूलों को लगाया गया है
Credit: Facebook
Aaj ki Taza Khabar
ये मिरेकल गार्डन 72,000 वर्ग मीटर के लंबे चौड़े इलाके में फैला हुआ है
Credit: Facebook
रेगिस्तान के बीचों बीच बने इस गार्डन में 4 करोड़ 50 लाख से ज्यादा फूल लगे हैं
Credit: Facebook
मिरेकल गार्डन में हजारों प्रजाति के फूलों को देखा जा सकता है
Credit: Facebook
हवाई जहाज, ताजमहल का स्ट्रक्चर, महल, मोर, हट और फूलों की नदियां देखने को मिलती हैं
Credit: Facebook
इस मिरेकल गार्डन में एक बटरफ्लाई गार्डन भी है
Credit: Facebook
जहां फूलों पर रंग बिरंगी करीब 15 हजार प्रजाति की तितलियां मंडराती रहती हैं
Credit: Facebook
कई कृत्रिम शाखाओं की सहायता से फूलों को ऊपर नीचे फैलाया गया है
Credit: Facebook
ये गार्डन इतना खूबसूरत है कि एक बार तो जाना बनता है, यहां जाकर दिल बाग-बाग हो जाएगा
Credit: Facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: Black Hole के वो रहस्य जिन्हें जानकर कांप जायेंगे आप
ऐसी और स्टोरीज देखें