Jan 14, 2023
By: आलोक कुमार रावब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने दंगों को लेकर बोल्सोनारो के खिलाफ जांच को मंजूरी दी है।
बोल्सोनारो के समर्थकों ने आठ जनवरी को राजधानी में धावा बोल दिया था।
समर्थकों ने सुप्रीम कोर्ट, राष्ट्रपति भवन और अन्य संस्थानों को निशाना बनाया।
जस्टिस मोरेस ने बोल्सोनारो के खिलाफ जांच के महाभियोजक कार्यालय के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।
बोल्सोनारो के वकील फ्रेडरिक वासेफ ने एक बयान में कहा कि पूर्व राष्ट्रपति तोड़फोड़ की कड़ी निंदा करते हैं।
वकील ने इसके लिए प्रदर्शनकारियों के बीच घुसे ‘बाहरी तत्वों’को जिम्मेदार ठहराया है।
अभी तक यह जांच बोल्सोनारो के कार्यकाल में न्याय मंत्री रहे एंडरसन टोरेस पर केंद्रित थी।
टोरेस दो जनवरी को संघीय जिला सुरक्षा प्रमुख बने थे और दंगे के दिन अमेरिका में थे।
डी मोरेस ने टोरेस की इस सप्ताह गिरफ्तारी का आदेश दिया और उनके कार्यों को ‘लापरवाही एवं सांठगांठ’करार दिया।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स