Jan 14, 2023
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह रहे किम जोंग इल भी अपनी खूंखार हरकतों के लिए मशहूर रहा था। एक्ट्रेस वू इन ही के साथ उसके संबंध चर्चा में रहे।
Credit: AP
वू इन ही और किम जोंग इल के बीच 70 के दशक में प्यार शुरू हुआ और दोनों एक सीक्रेट रिलेशनशिप में थे।
Credit: iStock-Representative-Image
वू इन ही की शादी के बाद भी कई अफेयर रहे। किम के साथ रिश्ते के दौरान वू इन को एक रेडियो जॉकी से प्यार हो गया, जिसकी भनक तानाशाह किम जोंग इल को हो गई।
Credit: AP
वू इन ही की बेवफाई से किम इतना क्रोधित हुआ कि उसने वू को खौफनाक सजा दी और मौत के घाट उतार दिया।
Credit: iStock-Representative-Image
किम जोंग लू ने वू इन ही को 6000 लोगों के सामने 120 गोलियां मारी गईं और ऐसी मौत दी कि हर कोई सुनकर ही सिहर गया।
Credit: AP
इतना ही नहीं किम ने इतिहास के पन्नों से वू इन ही का नाम इस तरह मिटाया गया कि ना तो उनके परिवार की कोई जानकारी है।
Credit: iStock-Representative-Image
वू इन के पैदा होने की कोई तारीख किसी को पता है, ना ही मरने की। सारी तस्वीरें और जितनी फिल्मों में उन्होंने काम किया, सब मिटा दी गईं।
Credit: AP
वून इन की शादी 70 के दशक में हुई थी और तीन बच्चे भी हुए, लेकिन उसके बाद उनके एक्सट्रा मैरिटल अफेयर इतने सारे हुए कि वो काफी बदनाम भी हुईं।
Credit: iStock-Representative-Image
बाद में वू के फिल्मों में काम करने पर रोक लगा दी गई। इसके बाद वह किम के साथ सीक्रेट रिलेशनशिप में आ गई। फिर फिल्मों में वापसी भी की।
Credit: AP
Thanks For Reading!
Find out More