Mar 23, 2024

अंतरिक्ष में करना है डिनर? जानिए कितना आएगा खर्चा

प्रांजुल श्रीवास्तव

अंतरिक्ष अब दुनिया के उन विषयों में से है, जिसे इंसान लगातार एक्सप्लोर कर रहे हैं।

Credit: freepik

वैज्ञानिक दूसरे ग्रहों पर जीवन की तलाश के लिए बार-बार अंतरिक्ष की सैर कर रहे हैं।

Credit: freepik

अब तो स्पेस टूरिज्म की भी बात होने लगी है, और कई कंपनियां ऐसा करवा भी रही हैं।

Credit: freepik

हालांकि, क्या आपने कभी स्पेस डिनर के बारे में सुना है?

Credit: freepik

अजीब जरूर है, लेकिन एक अमेरिकी कंपनी Space Dinner का ऑफर कर रही है।

Credit: freepik

स्पेस टेक कंपनी 'स्पेस वीआईपी' अंतरिक्ष में एक खास डिनर आयोजित कर रही है।

Credit: freepik

माना जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे महंगा डिनर होगा।

Credit: freepik

कंपनी एक बैलूननुमा स्पेस शिप में 6 लोगों को डिनर के लिए अंतरिक्ष में भेजेगी।

Credit: freepik

इस स्पेस शिप में डिनर करने का खर्च करीब 4 करोड़ रुपये प्रति व्यक्ति आएगा।

Credit: freepik

Thanks For Reading!

Next: Gazab Holi: यहां रंग-गुलाल नहीं 'आटे' से खेली जाती है होली