Mar 23, 2024

Gazab Holi: यहां रंग-गुलाल नहीं 'आटे' से खेली जाती है होली

Ravi Vaish

होली की धूम है क्या आपको पता है कि भारत के अलावा ग्रीस में भी होली होती है

Credit: canva/social-media

बता दें कि यहां भारत की तरह रंगों से नहीं, बल्कि आटे से जमकर खेली जाती है होली

Credit: canva/social-media

ग्रीस में मार्च में ही मनाते है आटा युद्ध (Greece Flour War) का त्योहार

Credit: canva/social-media

ग्रीस में रंगों के इस त्योहार को 'फ्लोर वॉर' यानी आटा युद्ध कहते हैं

Credit: canva/social-media

इसमें लोग एक-दूसरे पर रंगीन आटा फेंकते हैं, जिससे चारों तरफ आटा ही आटा नजर आता है

Credit: canva/social-media

ये उत्सव एथेंस से 200 किलोमीटर दूर गैलेक्सीडी में सेलिब्रेट किया जाता है

Credit: canva/social-media

​ये मछुआरों का शहर है और इसकी आबादी भी ज्यादा नहीं है यहां व्यापारिक बंदरगाह भी है​

Credit: canva/social-media

Holika Dahan Puja

'आटा युद्ध' की परंपरा 1801 में ओटोमन साम्राज्य के प्रतिरोध के प्रतीक के रूप में हुई थी

Credit: canva/social-media

ओटोमन राजाओं ने उत्सव मनाने पर रोक लगा दी थी जिसका विरोध ऐसे किया जाता है

Credit: canva/social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया का वो देश जहां नहीं है कोई जंगल, विश्व के सबसे अमीर मुल्कों में है शामिल

ऐसी और स्टोरीज देखें