Mar 26, 2024

मोसाद के बाद एक और खुफिया एजेंसी चूकी

आलोक कुमार राव

FSB पर उठे सवाल

मॉस्को के कंसर्ट हॉल पर हमले के बाद रूस की खुफिया एजेंसी FSB पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

Credit: AP

यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें

137 लोगों की जान गई

इस हमले में 137 लोगों की जान गई है। बड़ी संख्या में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है।

Credit: AP

खुफिया एजेंसी हमला रोक नहीं पाई

लोगों का कहना है कि यह एजेंसी इतने बड़े नरसंहार को रोकने में नाकाम साबित हुई।

Credit: AP

गत 7 अक्टूबर को हमास का हमला

गत सात अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर बड़ा हमला किया। इसे भी खुफिया एजेंसी की नाकामी माना जाता है।

Credit: AP

मोसाद को हमले की भनक नहीं लगी

इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद को इन हमलों की भनक तक नहीं लगी।

Credit: AP

​ KGB का नाम बदल गया

सोवियत युग की खुफिया एजेंसी KGB अब FSB के नाम से जानी जाती है।

Credit: AP

काम का बोझ ज्यादा?

जानकारों का मानना है कि एजेंसी घरेलू और वैश्विक मोर्चों पर काम के बोझ से दबी हुई है।

Credit: AP

कामकाज का तरीका बदला

बदले वैश्विक परिदृश्य एवं चुनौतियों के बीच इसके कामकाज का तरीका बदला है।

Credit: AP

अलर्ट को नजरंदाज किया!

हो सकता है कि FSB ने बाहरी एजेंसियों के हमलों के अलर्ट को नजरंदाज किया हो।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: वो अनूठी जगह जहां नमक-मसाले नहीं बल्कि 'रेत और मिट्टी' से बनाते हैं लजीज खाना

Find out More