Mar 26, 2024

वो अनूठी जगह जहां नमक-मसाले नहीं बल्कि 'रेत और मिट्टी' से बनाते हैं लजीज खाना

Ravi Vaish

खाने में मसालों को इस्तेमाल दुनियाभर के लोग खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए करते हैं

Credit: Social-Media_canva

लेकिन दुनिया में एक ऐसी भी जगह है जहां के लोग मसालों की जगह मिट्टी का इस्तेमाल करते हैं

Credit: Social-Media_canva

खास बात ये कि इस खास मिट्टी के इस्तेमाल से उनकी सेहत को भी कोई नुकसान नहीं होता है

Credit: Social-Media_canva

लोग कहेंगे मिट्टी आख‍िर कौन खाना चाहेगा, पर सच ये है कि अगर आपने चख ल‍िया तो मजा आ जाएगा

Credit: Social-Media_canva

ये स्थान ईरान में स्थित है इस आइलैंड का नाम होर्मुज आइलैंड (Hormuz Island) है

Credit: Social-Media_canva

इस खूबसूरत आइलैंड को लोग रेनबो आइलैंड (Rainbow Island) के नाम से भी जानते हैं

Credit: Social-Media_canva

होर्मुज आइलैंड की मिट्टी में भारी मात्रा में नमक,आयरन और अन्य पोषक तत्व का मिश्रण है

Credit: Social-Media_canva

इसलिए लोग मिट्टी और रेत से खाना बनाते हैं पर पहले इस मिट्टी को अच्छी तरह से साफ करते हैं

Credit: Social-Media_canva

द्वीप की सबसे फेमस डिश 'सुराघ' है इसे मछली से तैयार किया ये भी यहां की मिट्टी से बनती है

Credit: Social-Media_canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हमारे ब्रह्मांड में कितनी पृथ्वी? संख्या जानकर गिनती भूल जाइएगा

ऐसी और स्टोरीज देखें