By: Aditya Sahu

OMG: आदमी है या महाभारत का भीम! Zomato से मंगाकर खा गया 28 लाख का खाना

Dec 30, 2022

जोमैटो रिपोर्ट कार्ड

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपना साल 2022 का रिपोर्ट कार्ड (Zomato Report Card) जारी किया है। इसमें बहुत ही चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं।

Credit: Social-Media

28 लाख का ऑर्डर

इस रिपोर्ट में सामने आया है कि पुणे के रहने वाले तेजस नाम के शख्स ने साल 2022 में कुल 28 लाख 59 हजार 611 रुपये का खाना जोमैटो से मंगाया।

Credit: Social-Media

जोमैटो का खास ग्राहक!

जोमैटो ने इस शख्स को अपना खास ग्राहक बताया है। सोचकर ही आश्चर्य होता है कि शख्स ने एक साल में 28 लाख रुपये का खाना ऑर्डर किया।

Credit: Social-Media

सबसे बड़ा फूडी

वहीं दिल्ली के रहने वाले अंकुर ने हर रोज जोमैटो से औसतन 9 बार खाना ऑर्डर किया। इस तरह अंकुर ने सालभर में 3330 बार खाना ऑर्डर किया। जोमैटो ने अंकुर को सबसे बड़ा फूडी घोषित किया।

Credit: Social-Media

1098 बार केक का ऑर्डर

जोमैटो ने एक और खास ग्राहक का जिक्र किया है। राहुल नाम के इस ग्राहक की जानकारी देते हुए जोमैटो ने बताया कि उन्होंने साल 2022 में 1098 बार केक का ऑर्डर दिया।

Credit: Social-Media

24 हजार रुपये का पिज्जा

वहीं खड्गपुर की रहने वाली टीना ने जोमैटो से एक ही बार में 25,455 रुपये का पिज्जा ऑर्डर कर हैरान कर दिया।

Credit: Social-Media

7 लाख का डिसकाउंट

जोमैटो ने बताया कि रवि नाम के एक शख्स ने सालभर खाना मंगाकर जोमैटो से 6.96 लाख रुपये का डिस्काउंट लिया है।

Credit: Social-Media

बिरयानी सबकी फेवरेट!

जोमैटो की रिपोर्ट कार्ड के अनुसार, साल 2022 में बिरयानी को सबसे ज्यादा ऑर्डर किया गया। जोमैटो को हर मिनट 186 बिरयानी के ऑर्डर मिले।

Credit: Social-Media

बिरयानी के बाद पिज्जा

जोमैटो की रिपोर्ट के अनुसार, बिरयानी के बाद दूसरा सबसे फेवरेट फूड पिज्जा (Pizza) रहा।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन हैं DCP जितेंद्र मणि? जिन्होंने 8 महीने में 46 किलो वजन घटाया

ऐसी और स्टोरीज देखें