हवाई जहाज में बाहर से पानी क्यों नहीं ले जा सकते, जरूर जानिए वजह
Shaswat Gupta
Apr 20, 2024
जब किसी यात्री को लंबी या कम समय में यात्रा करनी होती है तो वे फ्लाइट का साधन चुनते हैं।
Credit: istock
हवाई जहाज से ट्रैवल करना जितना रोमांचक होता है उतना ही कुछ लोगों के लिए खतरनाक भी होता है।
Credit: istock
आपको बता दें, हवाई जहाज में ट्रैवल करने के लिए कई नियम बने हैं जिनका पालन अनिवार्य है।
Credit: istock
फलों की बात करें तो कई सुरक्षा कारणों से हवाई जहाज में नारियल ले जाने पर मनाही है।
Credit: istock
वहीं, इसके अलावा बाहर से लाई हुई पानी की बोतल भी हवाई जहाज में ले जाना मना है।
Credit: istock
क्या आपने कभी सोचा है, हवाई जहाज में बाहर से पानी क्यों नहीं ले जा सकते। आज हम बताते हैं।
Credit: istock
दरअसल, सिक्योरिटी रीजन से फ्लाइट में पर्सनल बोतल को ले जाने की अनुमति नहीं दी जाती है।
Credit: istock
कहते हैं कि, बोतल में अगर पानी की जगह केमिकल भर दें तो स्कैन नहीं की जा सकती है।
Credit: istock
यही वजह है, घर से या खरीदे पानी को एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान ही छोड़ना पड़ता है।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: पकने के बाद हरा से पीला क्यों जो जाता है आम, जानकर नहीं होगा यकीन
ऐसी और स्टोरीज देखें