बिजली से चलने वाली लोहे की ट्रेन में क्यों नहीं लगता करंट, जान लीजिए
Kishan Gupta
Jul 21, 2024
पहले के अपेक्षा अब की ट्रेनें काफी अधिक स्पीड में चलती हैं।
Credit: iStock
क्योंकि आज के समय में 99 प्रतिशत ट्रेनें बिजली से चलती हैं।
Credit: iStock
लेकिन लोहे की ट्रेन होने के बावजूद किसी को करंट नहीं लगता।
Credit: iStock
क्या कभी सोचा आपने कि ऐसा क्यों होता है?
Credit: iStock
जिस हाईवोल्टेज लाइन से ट्रेन पटरी पर दौड़ती है, उसका कोच से सीधा कनेक्शन नहीं होता।
Credit: iStock
दरअसल, इंजन के ऊपर एक पेंटोग्राफ लगा होतीा है, जिससे करंट सप्लाई की जाती है।
Credit: iStock
ट्रेन इंजन के ऊपर लगा यह पेंटोग्राफ हाईवोल्टेज लाइन से कनेक्ट होता है।
Credit: iStock
इस पेंटोग्राफ के नीचे एक Insulators लगाए जाते हैं, जिससे इंजन में करंट नहीं उतरता।
Credit: iStock
ऐसे में बाकी कोच में हाईवोल्टेज लाइन नहीं पहुंचती, जिससे करंट नहीं लगता।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: जन्म के समय बच्चे के रोने की आवाज को क्या कहते हैं?
ऐसी और स्टोरीज देखें