बिजली से चलने वाली लोहे की ट्रेन में क्यों नहीं लगता करंट, जान लीजिए​

Kishan Gupta

Jul 21, 2024

पहले के अपेक्षा अब की ट्रेनें काफी अधिक स्पीड में चलती हैं। ​

Credit: iStock

क्योंकि आज के समय में 99 प्रतिशत ट्रेनें बिजली से चलती हैं।​

Credit: iStock

लेकिन लोहे की ट्रेन होने के बावजूद किसी को करंट नहीं लगता।​

Credit: iStock

क्या कभी सोचा आपने कि ऐसा क्यों होता है?​

Credit: iStock

जिस हाईवोल्टेज लाइन से ट्रेन पटरी पर दौड़ती है, उसका कोच से सीधा कनेक्शन नहीं होता।​

Credit: iStock

दरअसल, इंजन के ऊपर एक पेंटोग्राफ लगा होतीा है, जिससे करंट सप्लाई की जाती है।​

Credit: iStock

ट्रेन इंजन के ऊपर लगा यह पेंटोग्राफ हाईवोल्टेज लाइन से कनेक्ट होता है।​

Credit: iStock

इस पेंटोग्राफ के नीचे एक Insulators लगाए जाते हैं, जिससे इंजन में करंट नहीं उतरता।​

Credit: iStock

ऐसे में बाकी कोच में हाईवोल्टेज लाइन नहीं पहुंचती, जिससे करंट नहीं लगता।​

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जन्म के समय बच्चे के रोने की आवाज को क्या कहते हैं?

ऐसी और स्टोरीज देखें