जन्म के समय बच्चे के रोने की आवाज को क्या कहते हैं?
Kishan Gupta
Jul 21, 2024
परिवार में बच्चे का जन्म ढेर सारी खुशियां लेकर आता है।
Credit: iStock
बच्चे के जन्म पर घरवाले खुशियां मनाते हैं और मिठाईयां बांटते हैं।
Credit: iStock
ऐसे में आपने नोटिस किया होगा कि जन्म के समय बच्चे खूब रोते हैं।
Credit: iStock
उनकी पहली रोने की आवाज सुनकर पूरा परिवार खुश हो उठता है।
Credit: iStock
आमतौर पर रोने को इंग्लिश में Weep कहते हैं।
Credit: iStock
ऐसे में एक सवाल में आता है कि जन्म के समय बच्चे के रोने की आवाज को क्या कहते हैं?
Credit: iStock
अधिकतर लोगों को लगता होगा कि जन्म के समय बच्चे के रोने की आवाज को Weep ही कहते हैं।
Credit: iStock
लेकिन ऐसा नहीं है। जन्म के बाद जब बच्चा पहली बार रोता है तो उसे कुछ और कहते हैं।
Credit: iStock
बता दें, जन्म के समय बच्चे के रोने की आवाज को Vagitus कहते हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: रिमोट को हिंदी में क्या कहते हैं, कोई इलेक्ट्रीशियन ही बता पाएगा
ऐसी और स्टोरीज देखें