आखिर ट्रेन के पहियों में रबर क्यों नहीं लगाए जाते, बड़ा ही रोचक है कारण
By: किशन गुप्ता
Oct 21, 2023
आप सभी ने कभी न कभी ट्रेन का सफर तो किया ही होगा।
Credit: iStock
हो भी क्यूं ना, देश की करीब 80 प्रतिशत आबादी यात्रा करने के लिए ट्रेन का सहारा लेते हैं।
Credit: iStock
तो ऐसे में आपने नोटिस किया होगा तो पाया होगा कि ट्रेन के पहियों में रबर नहीं लगे होते।
Credit: iStock
जबकि कार और बाइक, यहां तक की प्लेन के पहियों में भी रबर लगे होते हैं।
Credit: iStock
क्या कभी आपने सोचा कि ट्रेन के पहियों में रबर क्यों नहीं लगाए जाते?
Credit: iStock
इसके पीछे की साइंस और कारण क्या है, इस सवाल का जवाब शायद ही किसी को पता हो।
Credit: iStock
साइंस एबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पहियों पर रबर लगाने या न लगाने की वजह घर्षण है।
Credit: iStock
दरअसल, ट्रेन का वजन काफी अधिक होता है और ये काफी लंबी दूरी भी तय करती है।
Credit: iStock
इसीलिए ट्रेन के पहिये और पटरी दोनों ही ठोस धातु के डिजाइन किए जाते हैं ताकि घर्षण कम हो।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: दुनिया के इस स्थान पर है इंद्रधनुष वाला पहाड़, देखते ही याद आ जाएगा बचपन की यादें...
ऐसी और स्टोरीज देखें